बरेली

मैदान में उतरे एसपी ट्रैफिक, सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को उठवाकर पुलिस लाइन भिजवाया, कईयों के किए चालान

एसपी ट्रैफिक अकमल खान शनिवार को खुद मैदान में उतरे और सड़कों पर खड़ी चार पहिया वाहनों को उठवाकर पुलिस लाइन भिजवाया।

बरेलीDec 14, 2024 / 02:26 pm

Avanish Pandey

बरेली। एसपी ट्रैफिक अकमल खान शनिवार को खुद मैदान में उतरे और सड़कों पर खड़ी चार पहिया वाहनों को उठवाकर पुलिस लाइन भिजवाया। वहीं कई कार और बाइकों के चालान किए गए। एसपी ट्रैफिक के इस अभियान ने हड़कम्प मच गया। अभियान के दौरान गाड़ी मालिकों ने काफी अनुरोध किया लेकिन कार्रवाई जारी रही।

पटेल चौक से चौपुला तक चलाया गया अभियान

शनिवार को दोपहर 12 बजे एसपी ट्रैफिक अकमल खान फोर्स के साथ पटेल चौक पर पहुंचे। दीपक स्वीट्स और विशाल मेगा मार्ट के बाहर खड़े चार पहिया वाहनों को उठवाकर पुलिस लाइन भेजा गया। वहीं कई कार और बाइकों के चालान किए गए। एसपी ट्रैफिक के से अभियान से हड़कम्प मच गया। कई लोग तो अपने-अपने वाहन लेकर भाग खड़े हुए। एसपी ट्रैफिक ने लोगों को चेतावनी दी कि अगर आगे से सड़कों पर वाहन खड़े किए तो वाहनों को सीज कर दिया जाएगा।

मॉल और स्वीट्स संचालकों को पार्किंग बनवाने के निर्देश

अभियान के दौरान कई गाड़ियों को जब्त किया गया, और कई गाड़ियों के चालान किए गए। एसपी ट्रैफिक ने मॉल और स्वीट्स हाउस के मालिकों चेतावनी दी है कि वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था कराएं। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अन्य कोई भी मॉल, रेस्टोरेंट, हॉल, स्वीट्स हाउस जैसी संस्थानें है उनकी पार्किंग की जगह होनी चाहिए। नहीं तो ऐसे संचालकों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / मैदान में उतरे एसपी ट्रैफिक, सड़कों पर खड़ी गाड़ियों को उठवाकर पुलिस लाइन भिजवाया, कईयों के किए चालान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.