scriptतस्करी : पशुओं के चारे में पकड़ी शराब की पेटियां, दिल्ली,असम, महाराष्ट्र के ट्रांसपोटर्स व श्रीराम एग्रो वेंचर्स पर एफआईआर | Smuggling: Liquor boxes caught in animal feed, FIR against Delhi, Assam, Maharashtra transporters and Shriram Agro Ventures | Patrika News
बरेली

तस्करी : पशुओं के चारे में पकड़ी शराब की पेटियां, दिल्ली,असम, महाराष्ट्र के ट्रांसपोटर्स व श्रीराम एग्रो वेंचर्स पर एफआईआर

टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान ट्रक से बरामद शराब की तस्करी के मामले में उत्तराखंड की शराब निर्माता कंपनी श्रीराम एग्रो वेंचर्स समेत छह लोगों के खिलाफ थाना फरीदपुर में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बरेलीSep 25, 2024 / 10:59 am

Avanish Pandey

बरेली। टोल प्लाजा पर चेकिंग के दौरान ट्रक से बरामद शराब की तस्करी के मामले में उत्तराखंड की शराब निर्माता कंपनी श्रीराम एग्रो वेंचर्स समेत छह लोगों के खिलाफ थाना फरीदपुर में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले में दिल्ली और असम के तीन ट्रांसपोर्टरों के साथ महाराष्ट्र के ट्रक मालिक और हरियाणा के चालक को भी आरोपी बनाया गया है।
टोल प्लाजा पर आबकारी विभाग ने चेकिंग के दौरान पकड़ा

रविवार को राज्य कर विभाग की सचल दल इकाई बरेली के अनूप कुमार और उनकी टीम फरीदपुर टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने दिल्ली से आ रहे एक ट्रक को रोका, जिसमें पशु आहार भरा हुआ था। ट्रक चालक, हरियाणा के पानीपत निवासी नईम (अशोक विहार कॉलोनी, काबुल बाग) से राज्य कर के कागजात मांगे गए, जिन्हें वह नहीं दिखा सका। इसके बाद टीम ट्रक को कैंट स्थित कार्यालय लेकर गई, जहां पशु आहार के बोरे उतरवाने पर अंदर शराब की पेटियां मिलीं।
शराब की बरामदगी और जांच
ट्रक से श्रीराम एग्रो वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल स्थित सतपुली की शराब फैक्ट्री में बनी नेवी ब्लू प्रीमियम ब्लेंडेड व्हिस्की की 750 पेटियां बरामद हुईं। ट्रक चालक नईम मौके से फरार हो गया। मौके पर आबकारी इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र कुमार पहुंचे और जांच में पता चला कि यह शराब गोवा के लिए अधिकृत थी, लेकिन इसे दिल्ली से असम भेजा जा रहा था।
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर तस्करी का खुलासा
ट्रक चालक ने फरार होने से पहले बताया था कि वह पशु आहार दिल्ली से असम लेकर जा रहा था और इसके लिए उसने भंडारी गोल्डन ट्रांसपोर्ट कंपनी और पारस इंटरप्राइजेज, मुंडका (दिल्ली) के दस्तावेज पेश किए थे। साथ ही, असम के गुवाहटी स्थित सौरभ ट्रेडर्स के कागजात भी दिए थे। जांच में ये सभी दस्तावेज फर्जी निकले।
मुकदमा दर्ज

जीएसटी और आबकारी विभाग ने इस मामले में शराब तस्करी और फर्जी दस्तावेजों के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। उत्तराखंड की शराब निर्माता कंपनी श्रीराम एग्रो वेंचर्स, दिल्ली और असम के तीन ट्रांसपोर्टरों, ट्रक चालक नईम और महाराष्ट्र के ट्रक मालिक प्रेम कुमार पाटिल के खिलाफ फरीदपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Hindi News / Bareilly / तस्करी : पशुओं के चारे में पकड़ी शराब की पेटियां, दिल्ली,असम, महाराष्ट्र के ट्रांसपोटर्स व श्रीराम एग्रो वेंचर्स पर एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो