2027 विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बढ़ा विवाद
समाजवादी पार्टी ने 2027 के विधानसभा चुनावों की तैयारियां तेज कर दी हैं। हाल ही में प्रदेश नेतृत्व ने हर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए थे। इसी कड़ी में भोजीपुरा में विधायक शहजिल इस्लाम ने बैठक की, लेकिन मीरगंज के पूर्व विधायक सुल्तान बेग ने भी वीरपुर गांव में अलग से बैठक आयोजित कर दी। इस कदम ने दोनों नेताओं के बीच टकराव को जन्म दिया।
सपा के कार्यकर्ता दो गुटों में बंटे
शहजिल इस्लाम ने अपनी बैठक में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अनिल पटेल और शिव प्रताप यादव सहित कई पार्टी नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। वहीं, सुल्तान बेग ने अपनी बैठक में विधानसभा प्रभारी और अन्य पदाधिकारियों को शामिल किया। दिलचस्प बात यह रही कि एक बैठक में शामिल होने वाले पदाधिकारी दूसरी बैठक से नदारद रहे।
शहजिल ने लगाए सुल्तान बेग पर आरोप
भोजीपुरा के विधायक शहजिल इस्लाम ने कहा कि सुल्तान बेग पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के मना करने के बावजूद भोजीपुरा में सक्रियता बढ़ा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि सुल्तान बेग भोजीपुरा से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं, जबकि अखिलेश यादव ने पहले ही साफ कर दिया है कि पार्टी किसी भी वर्तमान विधायक का टिकट नहीं काटेगी।
अखिलेश यादव का सख्त रुख
अखिलेश यादव ने हाल ही में बरेली में सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक और पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में स्पष्ट किया था कि प्रदेश में किसी भी सिटिंग विधायक का टिकट नहीं बदला जाएगा। उन्होंने सुल्तान बेग को भोजीपुरा क्षेत्र में सक्रियता कम करने और शहर से चुनाव लड़ने या सरकार बनने तक इंतजार करने की सलाह दी थी।
शहजिल मैं पार्टी हाई कमान तक पहुंचाया मामला
शहजिल इस्लाम ने कहा कि वह इस घटना की लिखित शिकायत अखिलेश यादव को भेजे रहे हैं। पार्टी के कुछ वरिष्ठ नेताओं को उन्होंने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जिला संगठन ने सुल्तान बेग को शह दी है, जिसके चलते उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूर्व विधायक सुल्तान बेग से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने फोन कॉल्स और मैसेज का जवाब नहीं दिया।