scriptबरेली में रामनगर चौकी इंचार्ज सस्पेंड, जानें एसएसपी अनुराग आर्य ने क्यों की कार्रवाई | Patrika News
बरेली

बरेली में रामनगर चौकी इंचार्ज सस्पेंड, जानें एसएसपी अनुराग आर्य ने क्यों की कार्रवाई

बरेली। शासन के निर्देशों और अफसरों की तमाम नसीहतों के बावजूद पुलिस वाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आंवला में रामनगर के चौकी इंचार्ज ने शिकायत करने वाले के साथ गाली गलौज की। उसे धमकाया। उसकी जमीन पर कब्जा करवा दिया। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय […]

बरेलीJul 04, 2024 / 10:08 pm

Avanish Pandey

बरेली। शासन के निर्देशों और अफसरों की तमाम नसीहतों के बावजूद पुलिस वाले सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। आंवला में रामनगर के चौकी इंचार्ज ने शिकायत करने वाले के साथ गाली गलौज की। उसे धमकाया। उसकी जमीन पर कब्जा करवा दिया। एसएसपी ने चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। उसके खिलाफ विभागीय जांच का आदेश दिया गया है।
पीडि़त काटता रहा पुलिस के चक्कर, दबंगों ने कर लिया कब्जा

आंवला में रामनगर के मऊ चन्दपुर चौकी क्षेत्र के रहने वाले शालीग्राम वर्मा ने पुलिस अधिकारियों से शिकायत की। कहा कि उनका एक खेत है। जिस पर वह कई वर्षो से काबिज हैं। उस रकबा खतौनी में भी उनका नाम दर्ज है। आरोप है कि उस खेत को विपक्षी बुद्धि सिंह निवासी ग्राम तिगरा खानपुर ने चौकी इंचार्ज की मिलीभगत से 29. जून को कब्जा कर लिया। उनके सामने ही खेत की जुताई कराई। खेत पर पहुंचने के बाद जान से मारने की धमकी दी। गाली गलौज् की। मामले की शिकायत शालीग्राम ने पुलिस चौकी रामनगर में की। लेकिन, कार्रवाई के बजाय चौकी इंचार्ज पवन कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया।
दबंगों ने साठगांठ कर कराया कब्जा, जांच में पुष्टि

चौकी इंचार्ज ने दबंगों से सांठगांठ कर एकपक्षीय कार्रवाई कर विपक्ष का पूरा साथ दिया। इसकी जानकारी होने पर चौकी इंचार्ज की जांच कराई गई। जिसमें वह दोषी पाए गए। पुलिस की छवि धूमिल करने, उक्त कृत्य के परिणामस्वरूप अपने पदीय दायित्वों के विपरीत कार्य कर कर्तव्यवपालन के प्रति घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता, उदण्डता, स्वेच्छाचारिता एंव कदाचार आरोप में एसएसपी ने चौकी इंचार्ज पवन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उनके खिलाफ सीओ को विभागीय जांच के आदेश दिये हैं।

Hindi News/ Bareilly / बरेली में रामनगर चौकी इंचार्ज सस्पेंड, जानें एसएसपी अनुराग आर्य ने क्यों की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो