bell-icon-header
बरेली

अयोध्या में होगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, बरेली के घर-घर में विराजेंगे राम, हनुमान मंदिर पर हुई महा आरती

बरेली। मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने कहा कि अयोध्या से आए अक्षत और भगवान राम का चित्र लेकर हमारी रथ यात्रा बरेली के घर-घर तक पहुंची है। कथावाचक शिवानंद के मार्गदर्शन में यात्रा चल रही थी। शनिवार को इसका समापन हुआ है। 22 को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होगी, भगवान राम बरेली के घर-घर में विराजेंगे।
 
 

बरेलीJan 20, 2024 / 09:16 pm

Avanish Pandey



सिविल लाइंस हनुमान मंदिर में चालीसा पाठ के साथ हुई भव्य आरती
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दौरान 16 से 22 तक के कार्यक्रमों के क्रम में शनिवार को राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल ने सिविल लाइंस हनुमान मंदिर पर हनुमान चालीसा का पाठ और महा आरती की। महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने कहा कि पूजा का उद्देश्य अयोध्या धाम में होने वाली राम लला की प्राण प्रतिष्ठा में कोई विघ्न और बाधा न आए। इस वजह से शनिवार को संकट हरने वाले श्री हनुमान जी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। जीतू देवनानी कोषाध्यक्ष ने बताया आज की हमारे कार्यक्रम के जवान मुख्य अतिथि महापौर डॉक्टर उमेश गौतम जी थे। विशिष्ट अतिथि विख्यात कथा वाचक श्री शिवानंद महाराज जी उन्हीं के कंठ से हनुमान चालीसा एवं आरती की गई।

अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा में न विघ्न, हुई पूजा


कार्यक्रम संयोजक अमित मिश्रा ने बताया सभी के सहयोग से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ है। पूरा बरेली भगवामय हो गया है। रामदूत 22 को अविस्मरणीय बनाने में लगे हैं।शनिवार के कार्यक्रम में अमित भारद्वाज, गिरीश मक्कर, अमित मिश्रा, कपिल, वैभव अग्रवाल, जगजीत सरदार, गोलू सरदार, प्रकाश, राहुल खंडेलवाल, रचित अग्रवाल अर्पित अग्रवाल, राजकुमार राजपूत, पंकज मिश्रा, हर्ष साहनी, मनजीत सिंह नागपाल, हरमीत सिंह, जयंत जुनेजा, कनुज सोंधी,मुकेश सिंह ,मन्नू बक्शी, रमेश अग्रवाल,सुरेंद्र लाला,राजीव अग्रवाल,राजेश सक्सेना विपिन सक्सेना तमाम सिविल लाइंस के व्यापारी साथी राम भक्त मौजूद रहें ।

Hindi News / Bareilly / अयोध्या में होगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, बरेली के घर-घर में विराजेंगे राम, हनुमान मंदिर पर हुई महा आरती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.