scriptराना गैंग के इन 33 गुर्गों की प्रापर्टी अटैच कर नीलाम करेगी पुलिस, गैंग आफ वासेपुर स्टाइल में की थी फायरिंग | Patrika News
बरेली

राना गैंग के इन 33 गुर्गों की प्रापर्टी अटैच कर नीलाम करेगी पुलिस, गैंग आफ वासेपुर स्टाइल में की थी फायरिंग

बाईपास पर करोड़ों के प्लाट पर कब्जा करने को लेकर गैंग आफ वासेपुर स्टाइल में फायरिंग करने वाले राजीव राना और उनके गुर्गों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

बरेलीNov 28, 2024 / 08:09 pm

Avanish Pandey

बरेली। बाईपास पर करोड़ों के प्लाट पर कब्जा करने को लेकर गैंग आफ वासेपुर स्टाइल में फायरिंग करने वाले राजीव राना और उनके गुर्गों की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर के बाद पुलिस ने उनकी चल अचल संपत्ति का ब्योरा भी इकट्ठा कर लिया है। उनकी प्रापर्टी को गैंगस्टर के मुकदमे में अटैच कर नीलाम करने की कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। इंस्पेक्टर इज्जतनगर धनंजय पांडेय के नेतृत्व में टीमें गैंग की प्रापर्टी चिन्हित करने में लगी हुई हैं।

हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर डेढ़ दर्जन भर से ज्यादा मुकदमे

बारादरी के दुर्गा नगर निवासी रोहित ठाकुर पुत्र ओमकार सिंह पर 23 मुकदमे चल रहे हैं। जिसमें से कोतवाली में 6, कैंट में 4, इज्जतनगर में 5, भुता में एक और बारादरी में 7 मुकदमे चल रहे हैं। सीबीगंज के अटरिया के सुभाष लोधी पुत्र सोमपाल पर 17 मुकदमे चल रहे हैं। जिसमें एक किला, चार इज्जतनगर और सीबीगंज में 12 मुकदमे हैं। हाफिजगंज के खाता निवासी कृष्ण पाल यादव पुत्र सुभाष बाबू यादव 17 मुकदमे चल रहे हैं। जिसमें प्रेमनगर में एक, बारादरी में दो, हाफिजगंज में चार और इज्जतनगर 10 मुकदमे हैं। किला के सुर्खा चौधरी तलाब निवासी हुसैन उर्फ गोला पुत्र नवाब पर 16 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें इज्जतनगर में चार, सीबीगंज में एक, बिथरी चैनपुर में दो, किला में तीन और प्रेमनगर में 6 मुकदमे हैं। इज्जतनगर के मठलक्ष्मीपुर निवासी ललित सक्सेना पुत्र ईश्वरी दयाल पर 19 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें एक नबावगंज, एक कोतवाली, 10 इज्जतनगर और 7 मुकदमे प्रेमनगर थाने में हैं।

सक्रिय आरोपी, जमीन से जुड़े ज्यादा मामले

सुरेश शर्मा नगर के गैंग के लीडर राजीव राणा पुत्र कल्लू पर नौ मुकदमें हैं। जिसमें बारादरी थाने में एक और इज्जतनगर में आठ मुकदमे हैं। वहीं राजीव के भाई संजय राणा पर चार मुकदमे चल रहे हैं। जिसमे बारादरी में एक और इज्जतनगर में तीन हैं। राजेन्द्र निवासी रोहित पुत्र राजेश पर इज्जतनगर थाने में चार मुकदमे चल रहे हैं। जोगी नवादा के ओमकार राठौर पुत्र केदार राठौर पर इज्जतनगर में तीन मुकदमे चल रहे हैं। संभल के फतेहगंज के शिव ओम कुमार पुत्र अनिल पर इज्जतनगर में तीन मुकदमे चल रहे हैं। इज्जतनगर के विशाल पुत्र इन्द्रपाल पर 9 मुकदमे चल रहे हैं। जिसमें इज्जतनगर में पांच, भोजीपुरा में एक और हाफिजगंज में तीन हैं। हाफिजगंज के अर्जुन कश्यप पुत्र द्वारिका प्रसाद पर पांच मुकदमे चल रहे हैं। जिसमें से हाफिजगंज में दो और इज्जतनगर में तीन हैं। राजेन्द्र नगर के शैलेश प्रताप पुत्र स्व नरेन्द्र पाल पर इज्जतनगर में तीन मुकदमे चल रहे हैं। हाफिजगंज के अनिल उर्फ सनी पुत्र जगदीश इज्जतनगर में तीन मुकदमे चल रहे हैं। हाफिजगंज के संजीव पुत्र डालचन्द्र पर इज्जतनगर में तीन मुकदमे चल रहे हैं। मुड़िया अहमद नगर के रविन्द्र यादव पुत्र चिरौजीलाल पर 7 मुकदमे चल रहे हैं, जिसमें से हाफिजगंज में एक और इज्जतनगर में 6 हैं। लभेड़ा निवासी मुनाजिर पुत्र इरशाद अली पर चार मुकदमे चल रहे हैं। जिसमे एक महिला थाने और तीन इज्जतनगर में हैं। भुता के मनोज कटियार पुत्र डोरी सिंह पर इज्जतनगर में तीन मुकदमे चल रहे हैं।

इन बदमाशों पर भी हैं ठीक ठाक मुकदमे

एकता नगर के नमन गोस्वामी पुत्र प्रदीप कुमार पर 4 मुकदमे हैं, जिसमें एक बारादरी और तीन इज्जतनगर में हैं। राजेद्र नगर निवासी हर्ष शर्मा पुत्र नारायण कुमार पर इज्जतनगर में तीन मुकदमे चल रहे हैं। मुड़िया अहमद नगर के सनोज उर्फ नरवीर पुत्र विजय पाल पर इज्जतनगर में तीन मुकदमे चल रहे हैं। बारादरी के पंकज गुप्ता पुत्र शिव कुमार पर इज्जतनगर में तीन मुकदमे चल रहे हैं। संजय नगर के सन्देश पुत्र बाबूराम पर इज्जतनगर में तीन मुकदमे चल रहे हैं। संजय नगर के हरिओम सिंह पुत्र स्व कल्लूराम पर चार मुकदमे हैं। जिसमें से एक कोतवाली और तीन इज्जतनगर में हैं। संजय नगर के राधेश्याम पुत्र स्व कल्लूराम पर इज्जतनगर में तीन मुकदमे चल रहे हैं। सुरेश शर्मा नगर के आशीष पुत्र राजीव कुमार पर इज्जतनगर में तीन मुकदमे दर्ज हैं। गैंग के लीडर राजीव राणा के बेटे राजन राणा पर इज्जतनगर में तीन मुकदमे दर्ज हैं। जोगी नवादा के दिनेश पुत्र सुरेश कठेरिया पर इज्जतनगर में तीन मुकदमे चल रहे हैं। रुद्रपुर के धनुष यादव उर्फ गुर्गा उर्फ सनोजित पुत्र देवानन्द पर 9 मुकदमे दर्ज हैं। जिसमें दो हाफिजगंज और 7 मुकदमे इज्जतनगर में चल रहे हैं। प्रेमनगर के संजू उर्फ संजय पुत्र सुरेन्द्र पर इज्जतनगर में तीन मुकदमे चल रहे हैं। गैंग लीडर का भाई गौरीशंकर राणा पुत्र कल्लूराम पर इज्जतनगर में पांच मुकदमे दर्ज हैं। पीरबहोड़ा के अलीम कालिया पुत्र अजमुद्दीन पर इज्जतनगर में चार मुकदमे दर्ज हैं। सीबीगंज के खलीलपुर निवासी रवि वाल्मीकि पुत्र जगदीश वाल्मीकि पर पांच मुकदमे हैं। जिसमें एक किला, एक सीबीगंज और तीन इज्जतनगर में दर्ज हैं।

22 जून को पीलीभीत बाईपास पर हुई थी फायरिंग

जमीन के विवाद में पीलीभीत बाईपास रोड पर दिन दहाड़े सारेआम गालियां चलाई गईं थीं। इस गोलीकांड में दोनों गुटों द्वारा सरेआम गोलियां चलाई गई थीं। इसमें कई स्थानीय अपराधी शामिल थे। इस मामले में इज्जतनगर थाने में दो मुकदमे दर्ज किये गये थे। पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली भी मारी थी।

Hindi News / Bareilly / राना गैंग के इन 33 गुर्गों की प्रापर्टी अटैच कर नीलाम करेगी पुलिस, गैंग आफ वासेपुर स्टाइल में की थी फायरिंग

ट्रेंडिंग वीडियो