फतेहगंज के शंखा पुल के पास से किया गिरफ्तार
थाना फतेहगंज पश्चिमी की पुलिस टीम, जिसमें उपनिरीक्षक बलवीर सिंह और अन्य पुलिसकर्मी शामिल कि शंखा पुल के पास संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि एएनए कट के पास चार संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं और उनके पास अवैध स्मैक है। पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और बताए गए स्थान पर पहुंचकर चारों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।
चारों आरोपियों के पास मिली थोड़ी-थोड़ी स्मैक
पूछताछ में उनके नाम प्रमोद कुमार, बिलाल, फिरासत, और इमरानउल्ला बताए गए। बरामदगी का विवरण पुलिस ने आरोपियों की तलाशी ली। जिसमें प्रमोद के पास से 20 ग्राम, बिलाल के पास से 22 ग्राम, फिरासत के पास से 25 ग्राम, और इमरानउल्ला के पास से 24 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कुल 91 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसे पुलिस ने सील कर दिया।
कुमहरा गांव से खरीदते थे स्मैक
गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे स्मैक को बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र के कुमहरा गांव से खरीदते थे और इसे फुटकर में बेचकर अपना गुजारा करते थे। पुलिस ने चारों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धाराओं 8/21/29 के तहत गिरफ्तार किया। घटना की जानकारी क्षेत्राधिकारी मीरगंज को दी गई, जो मौके पर पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए आज उन्हें जेल भेजा जाएगा।