scriptपीलीभीत बाईपास गोलीकांड: गैंग लीडर राजीव राना समेत 32 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर | Patrika News
बरेली

पीलीभीत बाईपास गोलीकांड: गैंग लीडर राजीव राना समेत 32 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर

पीलीभीत बाईपास पर प्लांट के कब्जे को लेकर हुई दिनदहाड़े फायरिंग को पुलिस ने जिले में संगठित अपराधों को अंजाम देने के आरोपी राजीव राना गैंग पर बड़ी कार्रवाई की है।

बरेलीNov 28, 2024 / 11:16 am

Avanish Pandey

बरेली। पीलीभीत बाईपास पर प्लांट के कब्जे को लेकर हुई दिनदहाड़े फायरिंग को पुलिस ने जिले में संगठित अपराधों को अंजाम देने के आरोपी राजीव राना गैंग पर बड़ी कार्रवाई की है। थाना इज्जतनगर के प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय के अनुसार, यह गिरोह अवैध कब्जा, संपत्ति विवाद, और हिंसक अपराधों में लिप्त है। गैंगस्टर एक्ट 1986 और संशोधित अधिनियम 2015 के तहत गिरोह के सभी सदस्यों पर कार्रवाई की जा रही है। थाना इज्जतनगर में इंस्पेक्टर की ओर से सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर दर्ज की गई है।

गैंग के सदस्य और उनकी पहचान

गिरोह का सरगना राजीव राणा (50 वर्ष) है, जो थाना बारादरी क्षेत्र के रामायण आवास, सुरेश शर्मा नगर का निवासी है। उसके साथ गिरोह के 32 सदस्य शामिल हैं:
  1. संजय राणा (34 वर्ष) – पुत्र कल्लू राम, सुरेश शर्मा नगर, थाना बारादरी
  2. रोहित (26 वर्ष) – पुत्र राजेश, राजेंद्र नगर, थाना प्रेमनगर
  3. रोहित ठाकुर (27 वर्ष) – पुत्र ओमकार सिंह, दुर्गानगर, थाना बारादरी
  4. ओमकार राठौर (29 वर्ष) – पुत्र केदार राठौर, रिठौरा, थाना हाफिजगंज
  5. शिव ओम कुमार (28 वर्ष) – पुत्र अनिल कुमार, शिवधाम कॉलोनी, थाना सुभाषनगर
  6. विशाल (22 वर्ष) – पुत्र इंद्रपाल, कलापुर, थाना इज्जतनगर
  7. अर्जुन कश्यप (27 वर्ष) – पुत्र द्वारिका प्रसाद, धर्मपुर, थाना हाफिजगंज
  8. शैलेश प्रताप (24 वर्ष) – पुत्र नरेंद्र पाल, राजेंद्र नगर, थाना प्रेमनगर
  9. अनिल उर्फ सनी (24 वर्ष) – पुत्र जगदीश, धर्मपुर, थाना हाफिजगंज
  10. संजीव (28 वर्ष) – पुत्र हालचंद्र, धर्मपुर, थाना हाफिजगंज
  11. रविंद्र यादव (32 वर्ष) – पुत्र चिरौजी लाल, मुड़िया अहमद नगर, थाना इज्जतनगर
  12. मुनाजिर (22 वर्ष) – पुत्र इरशाद अली, ग्राम लभेड़ा, थाना हाफिजगंज
  13. मनोज कटियार (23 वर्ष) – पुत्र डोरी सिंह, म्यौंदूखुर्द कला, थाना भूता
  14. नमन गोस्वामी (26 वर्ष) – पुत्र प्रदीप कुमार, एकता नगर, थाना प्रेमनगर
  15. हर्ष शर्मा (24 वर्ष) – पुत्र नारायण कुमार, राजेंद्र नगर, थाना प्रेमनगर
  16. नौज उर्फ नरवीर (21 वर्ष) – पुत्र विजयपाल यादव, मुड़िया अहमद नगर, थाना इज्जतनगर
  17. पंकज गुप्ता (38 वर्ष) – पुत्र शिव कुमार, कृष्णा नगर कॉलोनी, थाना बारादरी
  18. संजय संदेश (36 वर्ष) – पुत्र बाबूराम जाटव, सैनिक कॉलोनी, थाना इज्जतनगर
  19. हरिओम सिंह (46 वर्ष) – पुत्र कल्लू राम, संजय नगर, थाना बारादरी
  20. राधेश्याम (36 वर्ष) – पुत्र कल्लू राम, संजय नगर, थाना बारादरी
  21. आशीष (25 वर्ष) – पुत्र राजीव कुमार, रामायण आवास, थाना बारादरी
  22. राजन राणा (22 वर्ष) – पुत्र राजीव राणा, रामायण आवास, थाना बारादरी
  23. दिनेश कठेरिया (29 वर्ष) – पुत्र सुरेश कठेरिया, जोगी नवादा, थाना बारादरी
  24. सुभाष लोधी (28 वर्ष) – पुत्र सोमपाल लोधी, अटरिया, थाना सीबीगंज
  25. कृष्ण पाल यादव (29 वर्ष) – पुत्र सुभाष बाबू, खाता, थाना हाफिजगंज
  26. धनुष यादव उर्फ गुगी (28 वर्ष) – पुत्र देवानंद, इंदिरा कॉलोनी, रुद्रपुर, उत्तराखंड
  27. मो. हुसैन उर्फ गोला (40 वर्ष) – पुत्र नवाब, सुखी चौधरी तालाब, थाना किला
  28. संजू उर्फ संजय (35 वर्ष) – पुत्र सुरेंद्र, इंद्रानगर, थाना प्रेमनगर
  29. गौरीशंकर राणा (42 वर्ष) – पुत्र कल्लू राम, संजय नगर, थाना बारादरी
  30. अलीम कालिया (25 वर्ष) – पुत्र अजमुद्दीन, पीरबहोड़ा, थाना इज्जतनगर
  31. रवि वाल्मीकि (35 वर्ष) – पुत्र जगदीश, खलीलपुर रोड, थाना सीबीगंज
  32. ललित सक्सेना (32 वर्ष) – पुत्र ईश्वरीदयाल, मठलक्ष्मीपुर, थाना इज्जतनगर

पुलिस का बयान

इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पांडेय ने कहा, “यह गिरोह लंबे समय से अवैध गतिविधियों में संलिप्त है और इनके अपराधों से जनता में भय और आतंक का माहौल है। जल्द ही सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
यह कार्रवाई जिले में संगठित अपराधों पर रोक लगाने के लिए एक बड़ी पहल मानी जा रही है।

राजीव राना बोले बर्बाद कर रहे मेरे बच्चों का करियर

गैंगस्टर एक्ट के आरोपी राजीव राना ने कहा कि मेरा और मेरे परिवार का बेवजह उत्पीड़न किया जा रहा है। मैं मेरे भाई और मेरे बेटे मौके पर नहीं है। उन्होंने कोई फायरिंग नहीं की। सीसीटीवी से इसकी पुष्टि की जा सकती है। इसके बावजूद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। मेरे बेटों का कैरियर बर्बाद कर दिया गया। उनके खिलाफ कोई एफआईआर नहीं है। इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई कर रही है। उन्हें इस पूरे मामले में झूठा फंसाया जा रहा है।

रोहित ठाकुर पर एनएसए लगाने से चुकी पुलिस

रोहित ठाकुर के खिलाफ पुलिस ने रासुका ( राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) NSA की कार्रवाई की थी. रोहित ठाकुर के खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। इसके अलावा पीलीभीत बाईपास पर प्लाट के कब्जे को लेकर हुई फायरिंग में रोहित ठाकुर का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह फायरिंग करते सरेआम दिखाई दे रहा है। जिस पर पुलिस ने NSA की कार्रवाई की थी. लेकिन कार्यवाही की मंजूरी नहीं मिल सकी है। अब पुलिस हिस्ट्रीशीटर रोहित ठाकुर के खिलाफ और कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है।
https://videopress.com/v/8p2SpOp3?resizeToParent=true&cover=true&preloadContent=metadata&useAverageColor=true

Hindi News / Bareilly / पीलीभीत बाईपास गोलीकांड: गैंग लीडर राजीव राना समेत 32 गुर्गों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की एफआईआर

ट्रेंडिंग वीडियो