bell-icon-header
बरेली

पोस्टमास्टर की जेब काटकर 52 हजार उड़ाए, पुलिस ने तीन माह बाद दर्ज की रिपोर्ट

बरेली। तीन माह पहले एक दिवसीय प्रशिक्षण से लौट रहे पोस्टमास्टर के साथ टेंपो में सवार दो लोगों ने धक्का मुक्की की। एक ने जेब काटकर 52 हजार रुपये उड़ा लिए और चलते टेंपो से कूदकर दोनों पहले से खड़ी बाइक पर बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने तीन माह बाद एफआईआर दर्ज की है।

बरेलीNov 24, 2023 / 02:16 pm

Avanish Pandey

एक दिवसीय विभागीय प्रशिक्षण से लौट रहे थे
भुता थाना क्षेत्र के विलासनगर निवासी बलवीर सिंह ने बताया कि वह पोस्टमास्टर है। 24 अगस्त की सुबह उन्होंने बड़ौदा ग्रामीण बैंक भुता से 50 हजार रुपये निकाले। दो हजार रुपये उनके पास पहले से थे। 52 हजार रुपये अपने बेटे कुलदीप के खाते जमा कराने के लिए वह गए थे। बैंक में ग्रीन कार्ड के बिना रुपये जमा करने से मना कर दिया गया। वह डाकखाने से संबंधित एक दिवसीय विभागीय प्रशिक्षण के लिए प्रधान डाकघर गए। प्रशिक्षण के बाद शाम पांच बजे वह अपने साथी पोस्ट मास्टर सुरेन्द्रपाल गंगवार के साथ वापस भुता जाने के लिए सेटेलाइट बस स्टैंड से टेंपो से जा रहे थे।
चलते टेंपो से कूदे चोर, बाइक पर बैठकर हो गए फरार

टेंपो में उनके पास दो व्यक्ति आकर बैठ गए। वह रास्ते में धक्का मुक्की करने लगे। इसी दौरान एक जेब कतरे ने उनकी जेब काटकर 52000 रुपये निकाल लिए गए। फ्लोरा गार्डन पर टेंपो के रूकते ही दोनों व्यक्ति पहले से खड़ी दो बाइक पर बैठकर भाग गए। टेंपो का किराया देने के लिए जब उन्होंने जेब टटोली तब उन्हें चोरी का एहसास हुआ। उनके बेटे कुलदीप ने बताया कि पुलिस तीन माह से मामले को टहला रही थी। कई चक्कर मारने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। तीन माह बाद ठीक 24 तारीख को पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।

Hindi News / Bareilly / पोस्टमास्टर की जेब काटकर 52 हजार उड़ाए, पुलिस ने तीन माह बाद दर्ज की रिपोर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.