scriptमोबाइल चोरी और फोटो वायरल सुनते ही पंचायत बोली चप्पलों से पीटो | Patrika News
बरेली

मोबाइल चोरी और फोटो वायरल सुनते ही पंचायत बोली चप्पलों से पीटो

बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक पंचायत ने अनोखा और चौंकाने वाला फैसला सुनाया है।

बरेलीSep 24, 2024 / 05:52 pm

Avanish Pandey

बरेली। बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में एक पंचायत ने अनोखा और चौंकाने वाला फैसला सुनाया है। पंचायत ने एक युवक को मोबाइल चोरी करने और युवती के फोटो एडिट कर वायरल करने के आरोप में पांच बार चप्पल मारने की सजा दी।
नोएडा में मजदूरी करता है नवाबगंज का युवक

नवाबगंज क्षेत्र के एक गांव का मजदूर, जो नोएडा की एक फैक्टरी में काम करता है, उसकी बेटी का मोबाइल फोन एक युवक ने चोरी कर लिया था। चोरी के बाद, आरोपी ने मोबाइल में फीड किए गए नंबरों का दुरुपयोग कर कुछ समय बाद एक अन्य युवक से संपर्क किया, जो उसी गांव का निवासी था, और उसे युवती के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही, आरोपी ने उस युवक को युवती की फोटो भी भेज दी। बाद में, फोटो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। जब पीड़ित परिवार ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उन्हें ब्लैकमेल करने की भी कोशिश की।
पंचायत ने किया हस्तक्षेप और फैसला

जब पीड़ित युवती ने अपने पिता को इस घटना की जानकारी दी, तो उसके पिता ने गांव लौटकर नवाबगंज थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में किसी शिकायत को स्वीकार करने से इनकार किया। इससे पहले कि पुलिस कोई कार्रवाई करती, सोमवार को गांव के पंचों ने पंचायत बुलाकर मामले को निपटा दिया। पंचायत ने आरोपी युवक को सजा के रूप में पांच बार चप्पल से मारने का आदेश दिया। युवती की मां ने आरोपी को चप्पल मारी, और पंचायत ने उससे यह भी कहलवाया कि वह भविष्य में ऐसी हरकतें नहीं करेगा। एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने कहा कि इस तरह की किसी घटना की जानकारी पुलिस के पास नहीं है, लेकिन मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bareilly / मोबाइल चोरी और फोटो वायरल सुनते ही पंचायत बोली चप्पलों से पीटो

ट्रेंडिंग वीडियो