बरेली

जोगी नवादा फायरिंग : मंत्री पति के भतीजे समेत 21 के खिलाफ एफआईआर

जोगीनवादा इलाके में रविवार शाम महिला अधिवक्ता के परिवार पर हमला और फायरिंग उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी पप्पू के भतीजों ने की थी।

बरेलीDec 09, 2024 / 07:02 pm

Avanish Pandey

फोटो गिरधारी पप्पू

बरेली। जोगीनवादा इलाके में रविवार शाम महिला अधिवक्ता के परिवार पर हमला और फायरिंग उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्या के पति गिरधारी पप्पू के भतीजों ने की थी। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। थाना बारादरी में अधिवक्ता रीना सिंह की शिकायत पर 11 नामजद और 10 अज्ञात समेत 21 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी की मदद से अज्ञात हमलावरों की पहचान की जा रही है।

अधिवक्ता के परिवार वालों पर की फायरिंग

अधिवक्ता रीना सिंह ने बताया कि उनके परिवार का मोहल्ले के ही सौरभ राठौर और उसके साथियों के साथ पुराना विवाद चल रहा था। रविवार शाम उनके पति लखन सिंह जब स्कूटी से घर लौट रहे थे, तब आरोपियों ने उन्हें रोककर हमला किया। लखन के भाई सूरजभान, प्रेमपाल, और दरबारी लाल ने जब बीचबचाव करने की कोशिश की, तो उन पर भी लाठी-डंडों और अवैध हथियारों से हमला किया गया।
इस घटना में सूरजभान और लखन के पैर में चोट आई, जबकि प्रेमपाल के पेट में गोली लगी। दरबारी लाल का एक पैर फ्रैक्चर हो गया।

एफआईआर में शामिल आरोपियों के नाम

रीना सिंह की तहरीर पर सौरभ राठौर, टिंकू राठौर, रजत राठौर, शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल, हिमालय राठौर, अमित राठौर, लालू पटेल, अभिषेक, गोपाल मिश्रा और 8-10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

प्रेमपाल का ऑपरेशन, अन्य घायलों का इलाज जारी

घटना में घायल प्रेमपाल को स्टेडियम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन के बाद उनके पेट से गोली निकाली गई। डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत में सुधार हो रहा है। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में उनके घर और रिश्तेदारों के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सभी फरार हैं। पुलिस को आशंका है कि आरोपी उत्तराखंड भाग सकते हैं। घटनास्थल से बरामद सीसीटीवी फुटेज की मदद से अज्ञात हमलावरों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है।

आपराधिक इतिहास और राजनीतिक संरक्षण

पुलिस जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी सौरभ राठौर और उसके सहयोगियों पर पहले से ही चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। पिछले साल रीना सिंह ने ही एक मामला दर्ज कराया था। हालांकि, आरोपियों के राजनीतिक संपर्कों के कारण उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं हो सकी। घटना के दौरान इस्तेमाल की गई एक कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है। इस मामले में आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Hindi News / Bareilly / जोगी नवादा फायरिंग : मंत्री पति के भतीजे समेत 21 के खिलाफ एफआईआर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.