bell-icon-header
बरेली

बरेली में भाजपा के बैनर में लपेटकर कूड़ा उठवा रहा नगर निगम का ठेकेदार, एफआईआर दर्ज

शहर में नगर निगम का एक ठेकेदार भाजपा के बैनर में लपेटकर कूड़ा उठवा रहा था। पार्टी झंडे के निशान वाले बैनर के साथ आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर सभासद ने इसकी शिकायत किला पुलिस से की।

बरेलीAug 18, 2024 / 01:28 pm

Avanish Pandey

बरेली। शहर में नगर निगम का एक ठेकेदार भाजपा के बैनर में लपेटकर कूड़ा उठवा रहा था। पार्टी झंडे के निशान वाले बैनर के साथ आपत्तिजनक व्यवहार को लेकर सभासद ने इसकी शिकायत किला पुलिस से की। किला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की शिकायत मेयर और नगर आयुक्त से भी की है। इसकी जांच शुरू हो गई है।
अलखनाथ मंदिर के पास उठाया जा रहा था कूड़ा

वार्ड-42 के पार्षद चंद्र प्रकाश ने शिकायत की कि किला क्रासिंग से अलखनाथ मंदिर होते हुए मिनी बाइपास तक सड़क व नालियों की सफाई की जिम्मेदारी संभाल रहे मैसर्स कय्यूम खान काट्रैक्टर के कर्मचारियों द्वारा भाजपा के झंडे से कूड़ा उठाया जा रहा है। शिकायत के बाद भी ठेकेदार ने बैनर से कूड़ा उठवाना बंद नहीं किया और अभद्रता की। साथ ही ठेकेदार द्वारा नगर निगम से भुगतान में मिलने की बात कही। ये भी कहा कि पेमेंट का अधिकतर हिस्सा अधिकारियों द्वारा लिए जा रहे कमीशन में निकल जा रहा है। इस वजह से झाडू तक नहीं खरीद पा रहे हैं।
पार्षद और कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों का वीडियो वायरल

प्रकरण में बैनर पर कूड़ा उठाते कर्मचारी और पार्षद के बातचीत का वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। पार्षद ने नगर आयुक्त व महापौर के साथ किला पुलिस को लिखित शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। किला पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।

Hindi News / Bareilly / बरेली में भाजपा के बैनर में लपेटकर कूड़ा उठवा रहा नगर निगम का ठेकेदार, एफआईआर दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.