script6- 9 मई तक झमाझम बारिश, 10 जिलों में IMD Alert, भयंकर गर्मी से मिलेगी राहत | heavy rain on 6-7-8-9 May IMD alert of storm issued western disturbance active | Patrika News
बरेली

6- 9 मई तक झमाझम बारिश, 10 जिलों में IMD Alert, भयंकर गर्मी से मिलेगी राहत

Weather Update: मौसम विभाग ने बढ़ती गर्मी के बीच एक बार फिर बारिश की संभावना जताई है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं कि मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी क्या बताती है।

बरेलीMay 04, 2024 / 01:07 pm

Sanjana Singh

Weather Update

Weather Update

Weather Update: उत्तर प्रदेश समेत पूरे उत्तर भारत में बढ़ती गर्मी ने लोगों को झुलसा रखा है। प्रदेश में दिन में तापमान 4 डिग्री तक कम हो जा रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में 6 मई को गरज- चमक के साथ बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की नई भविष्यवाणी

मौसम विभाग की लेटेस्ट रिपोर्ट के तहत, उत्तर प्रदेश में 6 मई से 9 मई तक बारिश होने की संभावना है। 5 मई से 8 मई के बीच पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इस दौरान बादल गरजने के साथ ही हल्की बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

वाराणसी समेत जौनपुर, आजमगढ़, चंदौली, गाजीपुर, सोनभद्र, मीरजापुर, बलिया, मऊ और भदोही जिले में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। 6 और 7 मई को बादल छाने और हल्की फुल्की बूंदाबांदी का अंदेशा है। वहीं, 8 मई से तेज बारिश और आंधी भी चलने की उम्मीद जताई गई है।
weather prediction

पिछले 24 घंटे में कैसा रहा राज्य का मौसम?

पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। दिन के तापमान राज्य के कानपुर, आगरा मण्डलों मे सामान्य से काफी नीचे ( – 3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस), गोरखपुर, वाराणसी, अयोध्या, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, झांसी, मण्डलों मे सामान्य से नीचे (-1.6 डिग्री सेल्सियस से 3.0 डिग्री सेल्सियस) और शेष सभी मंडलों मे सामान्य ( 1.5 डिग्री सेल्सियस से 1.5 डिग्री सेल्सियस) रहे। राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस बांदा में दर्ज किया गया।
पिछले 24 घंटों के दौरान रात्रि के तापमान मे राज्य के वाराणसी मण्डल मे काफी गिरावट हुई और शेष सभी मण्डलों मे कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ | रात्रि के तापमान राज्य के वाराणसी, अयोध्या, मुरादाबाद, झांसी, मेरठ मण्डलों मे सामान्य से काफी नीचे (-3.1 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस) शेष सभी मण्डलों में सामान्य से नीचे (-1.6 डिग्री सेल्सियस से – 3.0 डिग्री सेल्सियस) रहे। राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 17.0 डिग्री सेल्सियस अयोध्या और नजीबाबाद में दर्ज किया गया।

Hindi News/ Bareilly / 6- 9 मई तक झमाझम बारिश, 10 जिलों में IMD Alert, भयंकर गर्मी से मिलेगी राहत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो