बरेली

आईएमए प्रीमियर लीग सीज़न 6 का भव्य शुभारंभ, वन एवं पर्यावरण मंत्री, विधायक पहुंचे

गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में आईएमए प्रीमियर लीग (आईएमएपीएल) सीज़न 6 का शानदार आगाज हुआ।

बरेलीDec 14, 2024 / 09:55 pm

Avanish Pandey

बरेली। गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में आईएमए प्रीमियर लीग (आईएमएपीएल) सीज़न 6 का शानदार आगाज हुआ। यह टूर्नामेंट डॉक्टरों के बीच खेल भावना को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

सुबह उद्घाटन से हुई समारोह की शुरुआत

टूर्नामेंट की शुरुआत सुबह 8:30 बजे हुई। मुख्य कार्यक्रम का उद्घाटन दोपहर 3:30 बजे मुख्य अतिथि गंगाशील ग्रुप के चेयरमैन डॉ. एन.के. गुप्ता, उत्तर प्रदेश के वन एवं पर्यावरण मंत्री अरुण कुमार सक्सेना और विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने किया। मशाल प्रज्वलन, गुब्बारों और कबूतरों को उड़ाने के साथ भव्य टीम परेड ने समारोह को विशेष बनाया। इस साल के टूर्नामेंट में 20 फैमिली टीमों और 4 महिला टीमों ने भाग लिया। कार्यक्रम में बैंक ऑफ बड़ौदा के ज़ोनल हेड एवं जनरल मैनेजर श्री प्रतीक अग्निहोत्री ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

पहले दिन की मुख्य उपलब्धियां

कुल 22 मैच: पहले दिन कुल 22 मैच खेले गए।

दो शतक:

पहला शतक डॉ. महेश त्रिपाठी ने लगाया।
दूसरा शतक डॉ. सलिल बलदेव के नाम रहा।

विशिष्ट उपस्थिति

कार्यक्रम में आईएमए बरेली के अध्यक्ष डॉ. आर.के. सिंह, सचिव डॉ. रतन पाल, कोषाध्यक्ष डॉ. शिवम, उपाध्यक्ष डॉ. डी.पी. गंगवार, संयोजक डॉ. गौरव गर्ग और डॉ. शालिनी माहेश्वरी मौजूद रहे। साथ ही पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव गोयल, प्रेसिडेंट-इलेक्ट डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. विमल भारद्वाज, और डॉ. केशव अग्रवाल ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

टूर्नामेंट की विशेषताएं

डॉक्टरों के इस विशेष टूर्नामेंट में 325 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। महिला डॉक्टरों, वरिष्ठ डॉक्टरों (60 वर्ष से अधिक), बच्चों, और पुरुष डॉक्टरों के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गईं। बच्चों के लिए विशेष मैच आयोजित किए गए।

15 को खेला जाएगा अंतिम मैच

15 दिसंबर को टूर्नामेंट का दूसरा और अंतिम दिन होगा। इस दिन सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे। यह टूर्नामेंट दिन और रात के खेल का अनोखा संगम प्रस्तुत करता है। आयोजन समिति के सदस्यों डॉ. बी.बी. सिंह, डॉ. वी.वी. सिंह, और डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि यह टूर्नामेंट डॉक्टरों के बीच आपसी सहयोग और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ उनके परिवारों को भी जोड़ने का एक बेहतरीन प्रयास है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / आईएमए प्रीमियर लीग सीज़न 6 का भव्य शुभारंभ, वन एवं पर्यावरण मंत्री, विधायक पहुंचे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.