bell-icon-header
बरेली

फरीदपुर तहसील में महिला क्लर्क ने पिया जहर, मौत से हड़कंप, जानें मामला

बरेली। फरीदपुर तहसील में क्लर्क कृति अग्निहोत्री ने शुक्रवार रात जहर खा लिया। जब उसका भाई उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के भाई ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए ससुरालवालों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

बरेलीDec 30, 2023 / 05:12 pm

Avanish Pandey

ससुरालियों को 16 लाख का लोन देकर दिया
मोहल्ला फर्रखपुर निवासी अतुल अग्निहोत्री ने बताया कि उनकी बहन कृति अग्निहोत्री (28) फरीदपुर तहसील में क्लर्क पद पर तैनात थी। उसकी शादी 20 फरवरी 2020 में सीतापुर के गांव सैतियापुर थाना पिसवां निवासी ऋषि अवस्थी से की थी। ऋषि मुरादाबाद के मूंडापांडे में एसबीआई बैंक में क्लर्क के पद पर तैनात है। अतुल ने बताया कि शादी के बाद कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक चलता रहा। बाद में उनकी बहन को ससुरालवाले दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। ससुरालवालों की मांग पूरी करने के लिए कृति अग्निहोत्री ने आठ लाख रुपये पर्सनल लोन एवं आठ लाख रुपये गोल्ड लोन लेकर उन्हें दिया था।
इन आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा

16 लाख रुपये के बाद भी ससुरालवालों की नीयत नहीं भरी। वे 10 लाख रुपये और मांग कर रहे थे। उनके उत्पीड़न से तंग आकर कृति अपने मायके में रह रही थी। शुक्रवार रात उसने जहर खा लिया। मायके वाले आनन-फानन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत से मायके वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर वहां फरीदपुर थाना पुलिस पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के भाई अतुल अग्निहोत्री ने आरोपी पति ऋषि अवस्थी, ससुर शंभू दयाल अवस्थी, सास अरुण लता, जेठ दीपक अवस्थी, देवर प्रवीण अवस्थी, पीयूष अवस्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।

Hindi News / Bareilly / फरीदपुर तहसील में महिला क्लर्क ने पिया जहर, मौत से हड़कंप, जानें मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.