bell-icon-header
बरेली

बासमती समेत उन्नतशील धान, उर्द और ढैंचा के बीज पर मिलेगी किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी, यहां मिलेगा

सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बासमती समेत कई उन्नतशील धान की प्रजातियों, उर्द और ढैंचा का बीज 50 फीसदी सब्सिडी पर मिलेगा। बरेली मंडल के चारो जिलों में 3799.56 कुंटल धान का बीज किसानों को बांटा जाएगा।

बरेलीMay 21, 2024 / 07:58 pm

Avanish Pandey

बरेली। सरकार किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बासमती समेत कई उन्नतशील धान की प्रजातियों, उर्द और ढैंचा का बीज 50 फीसदी सब्सिडी पर मिलेगा। बरेली मंडल के चारो जिलों में 3799.56 कुंटल धान का बीज किसानों को बांटा जाएगा। संयुक्त कृषि निदेशक डा राजेश कुमार ने बताया कि अच्छी गुणवत्ता एवं उन्नतशील प्रजाति के धान बीज बरेली में 1080.10, बदायूं में 756.06, शाहजहांपुर में 972.10, पीलीभीत में 991.30 कुंटल प्रमाणित/आधारीय बीजों का आवंटन किया गया है।
43 रुपये से लेकर 67 रुपये तक मिलेगा धान
राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर धान बीज की नवीनतम/उन्नतशील प्रजाति पूसा बासमती 1692, पूसा बासमती 1985, पीआर-113, पीआर-126, सिया धान-4 उपलब्ध है। आधारीय बीज का मूल्य 43.30 प्रति किग्रा, महीन धान का 43.60 प्रति किग्रा, बासमती धान 67.80 प्रति किग्रा तथा प्रमाणित बीज का मूल्य मोटा धान 41.93 रुपये प्रति किग्रा, महीन धान 42.23 रुपये प्रति किग्रा, बासमती धान 65.34 प्रति किग्रा निर्धारित है। दलहनी फसलों को बढ़ावा देने हेतु में मण्डल में उर्द बीज वितरण का लक्ष्य 260.24 कुंटल है। इसमें बरेली का लक्ष्य 38.16 कुंटल, बदायूँ का 161.92 कुंटल, शाहजहाँपुर का 54.16 कुंटल एवं पीलीभीत का 6 कुंटल है।
उर्द और मूंग का मिलेगा आधारीय बीज
उर्द की प्रजाति आईपीयू 13-1, आईपीयू11-1, उर्द आजाद-2 प्रजाति है। आधारीय उर्द बीज का मूल्य 144.50 रुपये प्रति किग्रा है। मूंग बीज वितरण का लक्ष्य 21.60 कुंटल है, बरेली का 7.20 कुंटल, बदायूं का 04 कुंटल, शाहजहांपुर का 9.40 कुंटल एवं पीलीभीत का एक कुंटल है। इसकी मुख्य प्रजातियां आईपीएम 302-2 कनिका, आईपीएम 410-3 शिखा, पूसा विशाल 2001 हैं। आधारीय मूंग बीज का मूल्य 150.40 प्रति किग्रा निर्धारित है। साथ ही तिलहनी फसलों का मण्डल में तिल बीज का लक्ष्य 140.30 कु0 है। बरेली का 45.40 कुंटल, बदायूं 18.45 कुंटल, शाहजहांपुर 63.35 कुंटल एवं पीलीभीत 13.10 कुंटल है। तिल की प्रजाति आरटी-346, गुजरात आईटीएल-6 गुजरात आईटीएल-5 है। आधारीय तिल का मूल्य रुपये 248.50 प्रति किग्रा है। मण्डल में मूंगफली बीज वितरण का लक्ष्य 60 कुन्तल, जिसमें बदायूं 5 कुंटल एवं शाहजहांपुर 55 कुंटल निर्धारित है। मूंगफली बीज की प्रजाति गुजरात, जूनागढ़, 32 जीसीजे-32) अवतार आईसीजीबी-93468 है। आधारीय मूंगफली का मूल्य 113.70 प्रति किग्रा है। सोयाबीन बीज वितरण का लक्ष्य मण्डल क पीलीभीत में प्रजाति जेएस 20.98 का 05 कुंटल का प्राप्त हुआ है। जिसका आधारीय बीज का मूल्य 89.70 प्रति किग्रा निर्धारित है।
किसानों के खाते में जाएगी सब्सिडी
कृषकों को खरीफ 2024 में राजकीय कृषि बीज भंडारों द्वारा प्रमाणित/ आधारीय बीज कुल मूल्य पर नहीं खरीदना होगा बल्कि अनुमन्य अनुदान काटकर केवल कृषक अंश (50 प्रतिशत) पर ही सीधे पीओएस मशीन द्वारा वितरित किया जायेगा, जिसके लिए पंजीकृत कृषक भाईयों को आधार कार्ड एवं आधार लिंक मोबाईल नम्बर लाना अनिवार्य है। हरी खाद के रूप में ढैंचा फसल की बुवाई हेतु मण्डल में बरेली का लक्ष्य 399 कुंटल, बदायूँ का 470 कुंटल, शाहजहाँपुर का 530 कुंटल एवं पीलीभीत का 166 कुंटल प्राप्त हुआ है, धान, उर्द, मूंग, तिल मूंगफली एवं सोयाबीन फसलों के प्रमाणित/आधारीय बीजों का आवंटन किया गया है। जिनको राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर नवीनतम/उन्नतशील प्रजातियों के बीजों को अनुदान पर उपलब्धता कराया जा रहा है। किसान समय से राजकीय बीज भण्डारों से प्रमाणित बीज प्राप्त कर सिंचाई के सुनिश्चित स्रोत होने पर मई 2024 के अन्तिम सप्ताह से जून 2024 के प्रथम सप्ताह तक धान की नर्सरी डाले।

Hindi News / Bareilly / बासमती समेत उन्नतशील धान, उर्द और ढैंचा के बीज पर मिलेगी किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी, यहां मिलेगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.