bell-icon-header
बरेली

सांसद, विधायक समेत जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ बनेगा व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट ग्रुप, विकास कार्य होंगे साझा, आसान होगी मॉनिटरिंग

बरेली। डीएम रविन्द्र कुमार ने शनिवार को जनप्रतिनिधियों के साथ आम जनमानस की समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक विकास भवन सभागार में की। डीएम ने ब्रॉडकास्ट ग्रुप बनाकर जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्य साझा करने के निर्देश दिए। इससे मॉनिटरिंग आसान होगी। कहा कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के संयुक्त प्रयास से ही जनपद का विकास संभव होगा।

बरेलीNov 25, 2023 / 10:11 pm

Avanish Pandey

कार्यों की तीन तरह की सूची नहीं कराई गई उपलब्ध
डीएम ने कहा कि बैठक में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों की तीन तरह की सूची तैयार कर मांगी गई थी। इसमें पानी की आपूर्ति शुरू हो गई हो, सभी रोडे बन गयी है। दूसरी जिनमें पानी आपूर्ति शुरू हो गई है, लेकिन रोडे नहीं बनी है और तीसरी जिनमें उपरोक्त दोनों में से कोई कार्य पूर्ण नहीं हुआ है, लेकिन कार्य चल रहा है। लेकिन अभी तक सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है। अभियंता ने बताया कि चौपला वाली रोड छोड़कर शेष सभी मार्ग आवागमन कर दिए गए हैं। चौपला वाली रोड ठीक होने में लगभग 15 दिन का समय और लगेगा।
जिनका आधार कार्ड सीडिंग होगा उन्हें ही मिलेगी सुविधा

डीएम ने बताया कि अभी दो वीडियो वैन प्राप्त हुई हैं। इनका रूट मैप उपलब्ध करा दिया जाएगा। उज्जवला योजना के तहत दो निशुल्क रसोई गैस रिफिलिंग उपलब्ध कराए जाने के सम्बंध में जानकारी दी कि जिनका आधार कार्ड सीडिंग होगा उन्हीं को यह सुविधा दी जाएगी। अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी ने बताया कि जिले में लगभग 150 सड़कों के सुधार और निर्माण कार्य की स्वीकृति प्राप्त हुई है। टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। शीघ्र की कार्य शुरू किया जाएगा। डीएम ने निर्देश दिए कि जो सडकें खराब हैं उसकी सूची जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए जिससे जनप्रतिनिधि अपने प्रयासों से भी अन्य मार्गों की स्वीकृति प्रदान करा सकें। सेटेलाइट से हवाई अड्डे से जोड़ने वाली मार्ग को बनाने के लिए भी स्वीकृति जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पत्र भिजवाया जाए। बैठक में बताया गया कि प्रधानमंत्री ग्रामीण ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत लक्षित 22 कार्यों के अंतर्गत 13 कार्य पूर्ण हो गए है।
ये विधायक और अधिकारी रहे मौजूद

बैठक में वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरूण कुमार, सांसद सतोष गंगवार, विधायक नवाबगंज डॉ. एमपी आर्य, विधायक बहेड़ी अताउर रहमान, विधायक भोजीपुरा शहजिल इस्लाम, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि, एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान, नगर आयुक्त निधि गुप्ता वत्स, मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विश्राम सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए तेजवंत सिंह समेत सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Hindi News / Bareilly / सांसद, विधायक समेत जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ बनेगा व्हाट्सएप ब्रॉडकास्ट ग्रुप, विकास कार्य होंगे साझा, आसान होगी मॉनिटरिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.