bell-icon-header
बरेली

कलेक्ट्रेट: बाबुओं की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल, असलाह बाबू साइड लाइन, कई के पर कतरे, जुगाड़ू बाबू फिर आये वापस

कलेक्ट्रेट में बाबुओं की जिम्मेदारियों में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया गया है। इस फेरबदल में कई बाबुओं की जिम्मेदारियों को बढ़ाया गया है, जबकि कुछ का कार्यभार कम किया गया है।

बरेलीOct 02, 2024 / 11:07 am

Avanish Pandey

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार

बरेली। कलेक्ट्रेट में बाबुओं की जिम्मेदारियों में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया गया है। इस फेरबदल में कई बाबुओं की जिम्मेदारियों को बढ़ाया गया है, जबकि कुछ का कार्यभार कम किया गया है। कुछ महीने पहले जिन बाबुओं को कलेक्ट्रेट से तहसीलों में भेजा गया था, वे अब जुगाड भिड़ाकर वापस अपनी पुरानी जगह लौट आए हैं। असलाह बाबू का प्रभार संभाल रहे नरेंद्र प्रताप सिंह को साइडलाइन कर दिया गया है और फिलहाल उन्हें कोई नया पटल नहीं सौंपा गया है।
10 बाबुओं को पटल आवंटन

जिलाधिकारी रविंद्र कुमार के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश ने 10 बाबुओं की तैनाती और उनके पटलों के आवंटन में परिवर्तन किया है। इस बदलाव के तहत असलाह बाबू द्वितीय का प्रभार संभाल रहे अंकित पटेल की जिम्मेदारी बढ़ाकर उन्हें असलाह बाबू प्रथम का भी प्रभार दे दिया गया है। अब पूरे जिले का शस्त्र संबंधित काम अकेले अंकित पटेल के जिम्मे होगा। पहले उनके पास आईजीआरएस सहायक का भी काम था, जिसे अब उनसे हटा लिया गया है।
नरेंद्र कुमार कोली, जो सदर तहसील में राजस्व लिपिक थे, उन्हें दोबारा कलेक्ट्रेट लाया गया है। अब वह आईजीआरएस सहायक, जनता दर्शन, धर्म परिवर्तन सहायक और पेट्रोलियम सहायक का कार्यभार संभालेंगे। इससे पहले भी वे कई वर्षों तक इन पटलों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
कुछ महीने पहले जिलाधिकारी कैंप कार्यालय से फरीदपुर तहसील भेजे गए राजू मिश्रा को अब सदर तहसील में राजस्व लिपिक बनाया गया है।

सुमित सिंह मेहरा से ट्रेसर राजस्व अभिलेखागार का काम लेकर उन्हें एआरआरके और परगना अरेंजर फरीदपुर राजस्व अभिलेखागार की जिम्मेदारी दी गई है।
रकीमुल हसनैन को ट्रेसर राजस्व अभिलेखागार की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही वह उर्दू अनुवादक और परगना अरेंजर आंवला राजस्व अभिलेखागार का कार्य भी संभालेंगे।

मोहम्मद जहान आलम खां, जो कनिष्ठ सहायक कलेक्ट्रेट में कार्यरत थे, अब जिलाधिकारी न्यायालय में कनिष्ठ सहायक का कार्य देखेंगे।
एसडीएम सदर के पेशकार कमलेश शर्मा को सदर तहसील से हटाकर फरीदपुर तहसील भेजा गया है, जहां वे राजस्व लिपिक के रूप में कार्य करेंगे।

महेंद्र सिंह आजाद, जो फरीदपुर में एसडीएम के पेशकार थे, अब सदर तहसील में एसडीएम का पेशकार नियुक्त किए गए हैं।
नरेंद्र पाल सिंह लोधी, जो अपर नगर पालिका सहायक का काम देख रहे थे, उन्हें नगर पालिका सहायक प्रथम का भी कार्यभार सौंपा गया है।

राकेश, जो आंवला में कार्यरत थे, अब जेआरके फौजदारी अभिलेखागार, आतिशबाजी संबंधी कार्य, चीनी मिलों के सल्फर लाइसेंस कार्य, समारोह कार्य और प्रेस संबंधित सहायक के रूप में कार्य करेंगे। आतिशबाजी और सल्फर लाइसेंस का कार्य पहले असलाह बाबू के पास था।

Hindi News / Bareilly / कलेक्ट्रेट: बाबुओं की जिम्मेदारियों में बड़ा फेरबदल, असलाह बाबू साइड लाइन, कई के पर कतरे, जुगाड़ू बाबू फिर आये वापस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.