bell-icon-header
बरेली

स्वास्थ्य विभाग के लाखों के टेंडर में सीएमओ ने की गड़बड़ी, सीडीओ की बगैर अनुमति खोल दी बिड, होंगे निरस्त, जानें खेल

बरेली। स्वास्थ्य विभाग के तहत 45 गाड़ियों को ठेके पर देने के मामले में सीएमओ बरेली डॉ. विश्राम सिंह ने खेल कर दिया। सीडीओ की बगैर अनुमति के टेंडर बिड खोल दी। मामले की शिकायत के बाद अब टेंडर निरस्त कर दोबारा किए जाने की तैयारी चल रही है।

बरेलीDec 29, 2023 / 01:22 pm

Avanish Pandey

डीएम ने सीडीओ को समिति का बनाया था नोडल
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित होने वाले आरबीएसके कार्यक्रम में जिले में 45 से अधिक गाड़ियों का ठेका होता है। पूरी प्रक्रिया पारदर्शी हो और कोई विवाद न हो, इसके लिए जिला अधिकारी ने सीडीओ जग प्रवेश को समिति का नोडल बनाया था। डीएम ने निर्देश दिया था कि बिड की पूरी प्रक्रिया सीडीओ के निर्देशन में संपन्न कराई जाए। लेकिन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों- कर्मचारियों ने पूरे मामले में मनमानी की। गाड़ियों की बिड अपलोड कर दी और सीडीओ जग प्रवेश को सूचना तक नहीं दी। इतना ही नहीं, गाड़ियों की टेक्निकल भी खोल दी। जब बिड के अंत में फाइनेंशियल खोलने की जरूरत पड़ी तो फाइल सीडीओ जग प्रवेश के पास भेजी गई। वह नाराज हुए और उन्होंने उस पर आपत्ति जताई कि समिति का नोडल होने के बाद भी उनकी जानकारी के बिना ही बिड की टेक्निकल कैसे खोली गई।
गाड़ियों की बिड होनी थी जिसके लिए समिति बनाई गई थी। डीएम ने मुझे अध्यक्ष बनाया था। सीएमओ ऑफिस से गाड़ियों की बिड की प्रक्रिया शुरू कर दी गई और टेक्निकल भी खोल दी गई लेकिन मुझे नहीं बताया गया। यह गलत है। अब बिड कैंसिल करने को कहा है। दोबारा नए सिरे से बिड की प्रक्रिया शुरू होगी। –
जग प्रवेश, सीडीओ

Hindi News / Bareilly / स्वास्थ्य विभाग के लाखों के टेंडर में सीएमओ ने की गड़बड़ी, सीडीओ की बगैर अनुमति खोल दी बिड, होंगे निरस्त, जानें खेल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.