उपहार स्वरूप दी गई घरेलू वस्तुएं
मुख्यमंत्री की प्राथमिक योजनाओं में शामिल सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने के लिए विगत कई माह से तैयारियां चल रही थी। बारातियों के स्वागत और वधु को विदाई के समय दिए जाने वाले उपहार में कहीं कोई कमी न रह जाए इसके लिए मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय समिति ने हर कार्य के लिए विशेष ध्यान रखा। वर-वधु को वैवाहिक जीवन की नई शुरुआत करने के लिए आर्शीवाद के साथ साड़ी, सूट, पायल, बिछिया, प्रेशर कुकर, डिनर सेट, प्रेस, बेडशीट, वर के लिये कपड़े, दीवार घड़ी, ट्राली बैग आदि उपहार दिए गए तथा उनके सुखद जीवन के लिये कामना की गयी।
जिले भर की पात्र कन्याओं का किया गया था चयन
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जानकारी दी गयी कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आज तहसील फरीदपुर, सदर एवं नवाबगंज के अंतर्गत विकासखंड एवं विकास खंड शेरगढ़ तथा नगरीय निकाय के युगलों का विवाह संपन्न हुआ। विवाह कार्यक्रम में निम्नलिखित विकासखंड एवं नगर निकाय के लाभार्थियों द्वारा सम्मिलित होकर विवाह संपन्न हुआ, जिसमें विकासखंड के 655 जोड़े एवं नगर निकाय के 41 जोड़े कुल 696 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, जिसमें मुस्लिम 127 जोड़े शामिल हुए।
लाभार्थियों को मिली 51 हजार रुपये की धनराशि
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लाभार्थियों पर सरकार की ओर से 51,000 रुपये की धनराशि दी गई। इसमें 35,000 रुपये दाम्पत्य जीवन में खुशहाली और गृहस्थी को बसाने के लिए कन्या के आधार लिंक बैंक खाते में भेजे जाते हैं। इसके अलावा वैवाहिक संस्कार कपड़े, बिछिया, पायल, बर्तन, बक्सा, सूटकेस आदि पर 10,000 रुपये खर्च किए गये। जबकि छह हजार रुपये प्रति जोड़ा धनराशि को वैवाहिक इंतजाम पूरे कराने के लिए समाज कल्याण विभाग की ओर से खर्च किए जाते हैं। इसमें उन आवेदकों को शामिल किया जाता है, जिनकी वार्षिक आय दो लाख रुपये तक होती है।