scriptगेहूं खरीद में लापरवाही पर सेंटर इंचार्ज सस्पेंड, पीसीएफ, नैफेड, यूपीएसएस के प्रबंधकों को नोटिस जारी, जानें क्या होगी कार्रवाई | Patrika News
बरेली

गेहूं खरीद में लापरवाही पर सेंटर इंचार्ज सस्पेंड, पीसीएफ, नैफेड, यूपीएसएस के प्रबंधकों को नोटिस जारी, जानें क्या होगी कार्रवाई

धीमी गेहूं खरीद और लापरवाही पर आरएफसी ने एक सेंटर इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। पीसीएफ, नैफेड और यूपीएसएस के प्रबंधकों को नोटिस जारी किए गए हैं। सभी का जवाब तलब किया है।

बरेलीMay 05, 2024 / 04:12 pm

Avanish Pandey

बरेली। धीमी गेहूं खरीद और लापरवाही पर आरएफसी ने एक सेंटर इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। पीसीएफ, नैफेड और यूपीएसएस के प्रबंधकों को नोटिस जारी किए गए हैं। सभी का जवाब तलब किया है। गेहूं खरीद न सुधरने पर अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होगी और जमाखोरों से संलिप्तता पाये जाने पर उन्हें सस्पेंड किया जाएगा।
आरएफसी ने मीरगंज के मुगलपुर केंद्र प्रभारी सस्पेंड
संभागीय खाद्य नियंत्रक (आरएफसी) मनिकंडन ए मंडल में समीक्षा के दौरान चारों जिलों में 12 प्रतिशत खरीद भी नहीं हो सकी थी। शनिवार को मीरगंज के मुगलपुर केंद्र प्रभारी रामसरन को निलंबित कर दिया गया। मुगलपुर में पीसीएफ का केंद्र था। यहां केंद्र प्रभारी ने एक मार्च से अभी तक महज 61 क्विंटल गेहूं खरीदा था। इस वजह से उन पर कार्रवाई की गई। गेहूं की कम खरीद करने वाले परधौली, नंदगांव व कुड्डा के केंद्र प्रभारियों को चेतावनी दी गई है। नैफेड जिला प्रबंधक आनंद जिंदल के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शाखा प्रबंधक नैफेड लखनऊ को पत्र लिखा गया है। इसके अलावा पीसीएफ जिला प्रबंधक कपिल देव, यूपीएसएस के जिला प्रबंधक ओमेंद्र कुमार को कारण बताओ नोटिस जारी कर कम गेहूं खरीद पर जवाब तलब किया गया है।
आरएफसी ने लापरवाह अफसरों की शासन को भेजी रिपोर्ट
आरएफसी मनिकंडन ए ने पीसीयू के जिला प्रबंधक मनोज कुमार को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही अपेक्षित प्रगति न होने पर उन्हें चार्जशीट की चेतावनी दी गई है। डिप्टी आरएमओ कमलेश कुमार पांडेय का कहना है कि गेहूं खरीद की शासन को प्रतिदिन रिपोर्ट भेजी जा रही है। ऐसे में कम खरीद करने वाले केंद्र प्रभारियों व एजेंसियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। चारों जिलों से सबसे कम गेहूं खरीदने वाले दस केंद्रों की सूची तैयार की गई है।

Hindi News/ Bareilly / गेहूं खरीद में लापरवाही पर सेंटर इंचार्ज सस्पेंड, पीसीएफ, नैफेड, यूपीएसएस के प्रबंधकों को नोटिस जारी, जानें क्या होगी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो