वीडियो कॉल के जरिए लिया गया युवक का फोटो
नबावगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती निवासी एक युवक ने बताया कि उसके पास 8 दिसम्बर को व्हाट्सएप काल आई। इसमें उसे एक महिला का नग्न फोटो दिखाया गया। इसके बाद फोन कट गया। कुछ देर बाद एक व्यक्ति का फोन आया। उसने उसका फोटो एडिट कर महिला के साथ जोड़कर रुपये मांगे। उसने खुद को एसपी क्राइम विक्रम राठौर बताया। रुपये न देने पर धमकाया। इससे वह घबरा गया।
मामले की रिपोर्ट दर्ज कर, जांच शुरु
उसके बताए नंबर पर एक लाख दो हजार छह सौ रुपये ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित के अनुसार जालसाज ने वर्दी में अपना फोटो भी दिखाया। मंगलवार को ठग ने फिर रुपये खाते में ट्रांसफर करने के लिए कहा। न देने पर कार्रवाई करने की बात कही। ठगी का पता चलने पर युवक ने साइबर सेल के प्रभारी और पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।