बरेली

गोलीकांड के मुख्य आरोपी माफिया राजीव राणा के सिटी स्टार होटल पर चला बुलडोजर, अब इसकी बारी

शहर के पीलीभीत बाईपास पर प्लाट को लेकर बवाल हुआ था। उस मामले में बीडीए की टीम ने बृहस्पतिवार सुबह फरार आरोपी राजीव राणा के होटल और ऑफिस पर बुलडोजर चलाकर कर्रवाई की।

बरेलीJun 27, 2024 / 02:04 pm

Avanish Pandey

आरोपी राजीव राणा के सिटी स्टार होटल पर चला बुलडोजर।

बरेली। शहर के पीलीभीत बाईपास पर प्लाट को लेकर बवाल हुआ था। उस मामले में बीडीए की टीम ने बृहस्पतिवार सुबह फरार आरोपी राजीव राणा के होटल और ऑफिस पर बुलडोजर चलाकर कर्रवाई की। ऑफिस का गेट तोड़ते हुए टीम ने अंदर जाकर छानबीन की। इससे पहले वहां पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया।
पुलिस ने आसपास की दुकानों को भी करा दिया बंद
कार्रवाई के दौरान बीडीए वीसी भी मौके पर पहुंचे। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के चलते पुलिस ने आसपास की दुकानों को भी बंद करा दिया। पीएसी के अलावा इज्जतनगर, बारादरी, कोतवाली, प्रेमनगर थाने की फोर्स तैनात की गई।
अब तक 21 आरोपियों को भेजा चुका है जेल
शनिवार की सुबह पीलीभीत बाइपास पर प्लॉट पर कब्जे को लेकर प्रॉपर्टी डीलर राजीव राणा और आदित्य उपाध्याय के गुटों द्वारा बीच सड़क पर खुलेआम फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया था। इस पर शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठे थे। शासन ने इस मामले का विवरण मांगा था। पुलिस ने 12 नामजद व 150 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। इस मामले में अब तक 21 आरोपियों को जेल भेजा चुका है।
गोलीकांड के बाद से फरार है आरोपी राजीव राणा
मुख्य आरोपी राजीव राणा और केपी यादव फरार हैं। आरोपी राजीव राणा की सरेंडर अर्जी पर सुनवाई के लिए कोर्ट ने 29 जून की तारीख तय की है। वहीं, केपी यादव की आत्मसमर्पण की अर्जी पर बुधवार को सुनवाई होनी थी। कोर्ट के बाहर पुलिस लगी थी तो वह हाजिर नहीं हुआ। इस बीच गुरुवार को पुलिस और बीडीए की टीम ने राजीव राणा के होटल और ऑफिस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। फायरिंग मामले में आसपास के 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गईं। इनमें से अधिकतर बंद मिले। घटना के समय 25 कैमरे चालू थे। इनकी फुटेज के अलावा वायरल वीडियो देखकर 55 आरोपियों की पहचान कर ली गई है। इनमें से अधिकतर आरोपी अपने मोबाइल फोन बंद करके फरार हैं। एफआईआर में इनके नाम खोले जा रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / गोलीकांड के मुख्य आरोपी माफिया राजीव राणा के सिटी स्टार होटल पर चला बुलडोजर, अब इसकी बारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.