bell-icon-header
बरेली

बरेली का अमीन रिश्वत लेने में सस्पेंड, वीडियो वायरल, एसडीएम ने की कार्रवाई, इतनी ली थी रिश्वत

तहसील सदर के संग्रह अमीन कुलदीप का 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।

बरेलीSep 29, 2024 / 10:57 am

Avanish Pandey

बरेली। तहसील सदर के संग्रह अमीन कुलदीप का 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो सामने आने के बाद, एसडीएम गोविंद मौर्य ने मामले का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी की संस्तुति पर कुलदीप को निलंबित कर दिया है और मामले की विभागीय जांच शुरू करा दी गई है।
पीलीभीत बाईपास पर गई थी टीम

वीडियो में दिखाया गया है कि कुलदीप, पीलीभीत बाइपास के राजीव नगर की निवासी भगवान देवी के नाम से जारी 1,21,941 रुपये की आरसी वसूलने पहुंचे थे। उनके साथ एक अन्य व्यक्ति भी मौजूद था, जिसे उनका निजी मुंशी बताया जा रहा है। वीडियो में कुलदीप लोगों से कह रहे हैं कि यदि धनराशि जमा नहीं की गई, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रुपये गिनो मत, ऐसे ही उठा लो

हालांकि, इसके साथ ही कुलदीप आरसी वापस करने के बदले रिश्वत लेने की पेशकश करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में महिला के साथ मौजूद व्यक्ति 30 हजार रुपये देने की बात करता है, जिस पर कुलदीप सहमति जताते हैं। जब उसे रुपये देने की कोशिश की गई, तो उन्होंने सीधे रुपये लेने से मना कर दिया और अपने साथ आए मुंशी को रुपये लेने के लिए कहा। मुंशी ने रुपये लेकर गिनना शुरू किया, लेकिन कुलदीप ने उससे कहा, “रुपये गिनो मत, ऐसे ही उठा लो और चलो।” यह वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और अधिकारियों तक पहुंचा, तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए संग्रह अमीन कुलदीप को निलंबित कर दिया। मामले की जांच जारी है।

Hindi News / Bareilly / बरेली का अमीन रिश्वत लेने में सस्पेंड, वीडियो वायरल, एसडीएम ने की कार्रवाई, इतनी ली थी रिश्वत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.