bell-icon-header
बरेली

पांच लाख लोन दिलाने के बदले पांच हजार रिश्वत लेते जिला उद्योग केंद्र का सहायक प्रबंधक गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की ऐसे कार्रवाई

बरेली। जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ पांच हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। वह पांच लाख लोन दिलाने के नाम पर रुपये मांग रहा था। उसके खिलाफ कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है।
 

बरेलीFeb 07, 2024 / 06:50 pm

Avanish Pandey

मोहल्ला सुर्खा की रितु से मांगे रुपये तो दर्ज कराई थी शिकायत
शिकायतकर्ता गुलाबराय इंटर कॉलेज के पीछे मोहल्ला सुर्खा निवासी रितु सक्सेना ने एंटी करप्शन टीम को बताया था कि उन्हें जिला उद्योग कार्यालय से पांच लाख रुपये का ऋण स्वीकृत हुआ। इसकी पहली किश्त जारी हो गई। इस सब्सिडी का 25 प्रतिशत के हिसाब से सब्सिडी दिलाने के बदले जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक कौशल श्रीवास्तव ने पांच हजार रुपये मांगे। जानकारी मिलने पर एंटी करप्शन टीम अलर्ट हो गई।
कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में दर्ज कराया मुकदमा

ट्रैप टीम प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सान्याल ने टीम के साथ जिला उद्योग केंद्र के सहायक प्रबंधक कौशल श्रीवास्तव पुत्र मुकुट श्रीवास्तव को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते बुधवार दिन में करीब तीन बजे रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम आरोपी को लेकर कोतवाली पहुंची। यहां उससे टीम ने काफी देर तक पूछताछ की। इसके बाद आरोपी के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।

Hindi News / Bareilly / पांच लाख लोन दिलाने के बदले पांच हजार रिश्वत लेते जिला उद्योग केंद्र का सहायक प्रबंधक गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने की ऐसे कार्रवाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.