scriptमोबाइल सही कराने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर ही हो गई मौत | Patrika News
बरेली

मोबाइल सही कराने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर ही हो गई मौत

सड़क पर पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों को सूचना देने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बरेलीDec 11, 2024 / 02:50 pm

Avanish Pandey

बरेली। सड़क पर पैदल जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिवार वालों को सूचना देने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जब इसका पता मृतक के परिजनों को चला तो कोहराम मच गया।

सीसीटीवी के जरिए वाहन तलाशने में जुटी पुलिस

थाना फरीदपुर के गांव हृदेशपुर के रहने वाले 21 वर्षीय चरण सिंह पुत्र अनोखेलाल के परिजनों ने बताया मंगलवार की शाम वह फरीदपुर में अपना मोबाइल ठीक करने कराने जा रहा था। जैसे ही वह लाइन पार मठिया पर पहुंचा उसे किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आस पास में लगे सीसीटीवी के जरिए पुलिस वाहन की तलाश में जुटी है।

पांच भाईयों में दूसरे नंबर का था चरण सिंह

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे दिया। जब इसका पता मृतक के परिजनों को चला तो कोहराम मच गया। मृतक की मां प्रेमवती का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक पांच भाईयो में दूसरे नंबर पर था। और मजदूरी करना कर परिवार का हाथ बटाता था।

Hindi News / Bareilly / मोबाइल सही कराने जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर ही हो गई मौत

ट्रेंडिंग वीडियो