bell-icon-header
बरेली

इज्जतनगर में युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, लात घूंसों से कर दी पिटाई, 16 हमलावरों पर मुकदमा

मुड़िया अहमदनगर में दबंगों ने पुराने मुकदमे को लेकर एक युवक को घर में घुसकर पीटा। तमंचे के बल पर उसे घर से बाहर ले गये।

बरेलीSep 22, 2024 / 06:47 pm

Avanish Pandey

बरेली। मुड़िया अहमदनगर में दबंगों ने पुराने मुकदमे को लेकर एक युवक को घर में घुसकर पीटा। तमंचे के बल पर उसे घर से बाहर ले गये। लात घूंसों से उसकी जमकर पिटाई की। मरणासन्न हालत में उसे छोड़कर फरार हो गये। इज्जतनगर थाने में दर्जन भर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दोनों आरोपियों पर दर्ज हैं मुकदमे
इंस्पेक्टर इज्जतनगर धनंजय पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मुकेश यादव, निवासी ग्राम मुड़िया अहमदनगर और इसी गांव के रहने वाले जगपाल यादव पर गांव के ही अजयपाल पर हमला करने का आरोप है। मुकेश यादव के खिलाफ पहले से दो मुकदमे दर्ज हैं। मुकेश यादव और अजय पाल यादव के बीच रंजिश चल रही है। उनमें मुकदमेबाजी है। पीलीभीत बाईपास कांड में मुकेश यादव के भाई रविंदर यादव को पुलिस पहले जेल भेज चुकी है। अजय पाल पर हमला करने के आरोप में मुकेश यादव और जगपाल यादव का मेडिकल परीक्षण करने के बाद उसे रविवार को जेल भेज दिया गया है।
मां बहन चीखते रहे, हमलावर करते रहे पिटाई

इज्जतनगर में मुड़िया अहमदनगर की रहने वाली भगवान श्री ने इज्जतनगर थाने में गांव के ही मुकेश यादव, धर्मेंद्र प्रधान, आशीष पटेल, राहुल पटेल, मनोज, सुनील यादव, अमित यादव, पान सिंह, अमन, मनोज व पांच अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि मुकेश यादव के भाई रविंदर ने एक झूठा मुकदमा अजय पाल के खिलाफ इज्जतनगर थाने में दर्ज कराया था। आरोप था कि हमलावरों ने उसके भाई पर गाड़ी चढ़ा दी थी। इस मुकदमे को लेकर आरोपी धमका रहे थे। शनिवार रात को हमलावरों ने घर में घुसकर अजय को पकड़ लिया। नदी किनारे ले जाकर धारदार हथियार से जान से मारने की नीयत से उसे मारा पीटा। इससे वह घायल हो गया। इज्जतनगर पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल परीक्षण कराया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Bareilly / इज्जतनगर में युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, लात घूंसों से कर दी पिटाई, 16 हमलावरों पर मुकदमा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.