scriptश्मशान भूमि में मूर्ति तोड़कर टांगी धमकी भरी पर्ची, माहौल बिगाड़ने की कोशिश | A threatening note was hung in the cremation ground by breaking the st | Patrika News
बरेली

श्मशान भूमि में मूर्ति तोड़कर टांगी धमकी भरी पर्ची, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

बरेली। नवाबगंज में श्मशान भूमि के अंदर लगी शिव प्रतिमा को किसी खुराफाती तत्व ने खंडित कर दिया। प्रतिमा पर एक पर्ची भी लगा दी। जिसमें किसी का फोन नंबर और नाम लिखा हुआ था। घटना की सूचना जब विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी को लगी तो उन्होंने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।

बरेलीDec 16, 2023 / 01:28 pm

Avanish Pandey

khandit_murti.jpg
बरखन चौराहे पर स्थित श्मशान भूमि का मामला

थाना नवाबगंज के गांव डुमरिया निवासी नंदकिशोर पुत्र सियाराम ने बताया वह विश्व हिंदू परिषद नवाबगंज के नगर मंत्री हैं। बरखन चौराहे नवाबगंज पर स्थित श्मशान भूमि में शिव जी के मन्दिर में आस पड़ोस के लोग पूजा अर्चना करने गये तो मन्दिर की मूर्ति खंडित पाई गई। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मूर्ति पर एक पर्चा चिपकाया गया। जिससे हिन्दू जनमानस की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया। इस मामले में उन्होंने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एक्स पर भी की गई थी मामले की शिकायत

एक्स पर हिंदू जागरण मंच बरेली ब्रज प्रांत ने शिकायत की। लिखा कि नवाबगंज के यासीन नगर मो तसलीम ने नवाबगंज श्मशान भूमि में लगी भगवान शिवजी की मूर्ति को खंडित किया। इस मामले में प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।

Hindi News / Bareilly / श्मशान भूमि में मूर्ति तोड़कर टांगी धमकी भरी पर्ची, माहौल बिगाड़ने की कोशिश

ट्रेंडिंग वीडियो