scriptसभासद के रिश्तेदार सर्राफ 550 ग्राम सोना लेकर फरार, कारखाना बंद, एफआईआर दर्ज, जाने कैसे की धोखाधड़ी | Patrika News
बरेली

सभासद के रिश्तेदार सर्राफ 550 ग्राम सोना लेकर फरार, कारखाना बंद, एफआईआर दर्ज, जाने कैसे की धोखाधड़ी

निगम सभासद के रिश्तेदार सर्राफ अपने तीन परिचित सर्राफा कारोबारी का जेवर बनाने के नाम पर 550 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया।

बरेलीMay 03, 2024 / 02:55 pm

Avanish Pandey

बरेली। निगम सभासद के रिश्तेदार सर्राफ अपने तीन परिचित सर्राफा कारोबारी का जेवर बनाने के नाम पर 550 ग्राम सोना लेकर फरार हो गया। किला थाने में पिता पुत्र के खिलाफ धोखाधड़ी और लाखों का जेवर हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी बेटे ने कारखाना बंद कर दिया है। उसका मोबाइल भी बंद जा रहा है।
जेवर बनाने के लिए लिया था सोना, लेकर हो गए फरार

बारादरी में दुर्गा नगर फेस 2 के रहने वाले सुभाष चंद्र वर्मा ने बताया कि अभिषेक उर्फ बिट्टू और उनके पिता शम्मी रस्तोगी उनके परिचित हैं। 13 अप्रैल को दोनों ने फोन कर उनसे 100 ग्राम जेवर मांगा। जिस पर सुभाष ने कहा उनके पास 94 ग्राम सोना है। अगले दिन 14 अप्रैल को करीब 1:30 बजे उन्होंने 93.880 ग्राम सोना कीमत 5.43 लाख अभिषेक और बिट्टू और शमी रस्तोगी को दे दिया। इससे पहले भी सुभाष का करीब 70 ग्राम सोना अभिषेक पर था। जिस पर अभिषेक ने कहा कि पिछले दो-तीन माह में सोने के काफी रेट बढ़ गए हैं। दो-चार दिन में वह नया और पुराना दोनों हिसाब बराबर कर देंगे।
दो और परिचितों का लाखों का सोना लेकर हो गए फरार

इसके अलावा धोखेबाज पिता पुत्र ने एक और परिचित मोहित रस्तोगी से 10 अप्रैल को 127. 880 ग्राम सोना और 155. 240 ग्राम फाइन ठोस सोना लगभग 5:30 बजे कुंडल बनाने के लिए लिया था। सचिन रस्तोगी, सौरभ रस्तोगी निवासी जगाती मोहल्ला ने सोने देते हुए देखा था। इसके अलावा अभिषेक को बिट्टू ने 18 अप्रैल को कुंडल बनाकर मोहित रस्तोगी को वापस देने के लिए कहा। घटना सीसीटीवी में कैद है, लेकिन उन्होंने जेवर और कुंडल नहीं दिए।
स्वेतांक रस्तोगी की मां के भी लाखों के जेवर लेकर फरार

धोखेबाज पिता पुत्र 9 अप्रैल को स्वेतांक रस्तोगी की मां के कुछ सोने के जेवर इसमें सोने की चार चूड़ी 40 ग्राम, सोने की एक चेन 25 ग्राम, कान के दो झूले 30 ग्राम, छोटा सोने का हर 50 ग्राम सफाई और मरम्मत के लिए लिया था । लेकिन उसके बाद उसे नहीं लौटाया। 15 अप्रैल को बिट्टू कारखाना बंद करके फरार हो गया। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है। इसकी शिकायत जब बिट्टू के पिता समीर रस्तोगी से की तो उन्होंने कहा कि उनके रिश्तेदार सभासद हैं। उनके समधी राकेश रस्तोगी बहजोई में पुलिस में है। उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अपना सोना भूल जाओ। मामले की शिकायत किला पुलिस से की। किला थाने में पिता पुत्र के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

Home / Bareilly / सभासद के रिश्तेदार सर्राफ 550 ग्राम सोना लेकर फरार, कारखाना बंद, एफआईआर दर्ज, जाने कैसे की धोखाधड़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो