सड़कों के डिवाइडरों के अवैध कट बंद करने के निर्देश
जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि सड़क निर्माण करने वाले सभी विभागों एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिये हैं, कि जिले की सभी सड़कों पर आवश्यक स्थानों पर संकेतक चिन्ह लगाये जाएं, और लाइट की व्यवस्था ठीक की जाए। इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर सफेद पट्टी भी पूर्ण रूप से दिखाई देनी चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा सड़कों पर अवैध डिवाइडरों को भी बंद कराया जाए।
लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर होगी सख्त कार्रवाई
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि कोहरे में ब्लैक स्पॉट में कमी के कारण कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी अफसरों की होगी, और ऐसे लापरवाह अफसरों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा स्कूली वाहनों के लिए नियमानुसार आवश्यक सुरक्षा मानकों को पूरा कराया जाए। ट्रैक्टर-ट्रॉली आदि पर सुरक्षा की दृष्टि से रिफ्लेक्टर टेप लगाए जाएं तथा ओवरलोडिंग करने वालों को पहले चेतावनी दी जाए।