bell-icon-header
बरेली

बरेली में एक हजार करोड़ से बनेगी दूध फैक्ट्री, मंत्री-मेयर ने गौशालाओं में मनाई जन्माष्टमी किया गौ पूजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गायों का पूजन किया गया और गौशालाओं में जन्माष्टमी मनाई गई। इस अवसर पर पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि गाय के गोबर से गोबर के लट्ठे बनाने हेतु गौकाष्ठ मशीन गौशाला में उपलब्ध कराई जाए और आम जनमानस से निवेदन किया कि गोवंश को छुट्टा ना छोड़े और प्रत्येक परिवार एक गौ माता का पालन अवश्य करें।

बरेलीAug 26, 2024 / 08:00 pm

Avanish Pandey

बरेली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गायों का पूजन किया गया और गौशालाओं में जन्माष्टमी मनाई गई। इस अवसर पर पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने बताया कि गाय के गोबर से गोबर के लट्ठे बनाने हेतु गौकाष्ठ मशीन गौशाला में उपलब्ध कराई जाए और आम जनमानस से निवेदन किया कि गोवंश को छुट्टा ना छोड़े और प्रत्येक परिवार एक गौ माता का पालन अवश्य करें। उन्होंने कहा कि गाय की गोबर में लक्ष्मी का वास एवं उसके मूत्र में मां गंगा का वास होता है। उन्होंने बताया कि आंवला में 1000 करोड़ की दूध की फैक्ट्री लगाई जा रही है, जिसका लाभ समस्त जनपदों में पशुपालकों को मिलेगा।
मेयर और नगर निगम के अधिकारियों ने मनाई जन्माष्टमी

नगर निगम के अधिकारियों और स्कूली बच्चों के साथ मेयर डा. उमेश गौतम ने नगर निगम द्वारा संचालित गौशाला का निरीक्षण किया और गायों के रख रखाव से लेकर खान पान और सफाई व्यवस्था को परखा। व्यवस्थाओं को देख उन्होंने नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की। छात्रों को गौसेवा के लिए प्रेरित किया। जन्माष्टमी के मौके पर नंदौसी सीबीगंज स्थित कान्हा उपवन एवं पशु आश्रय गृह में गौ-पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर नगरायुक्त सुनील कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर जन्माष्टमी के मौके पर स्कूल छात्रों को गौ-आश्रय स्थल में भ्रमण करवाया गया। उन्हें गौपालन की प्रति संवेदनशील बनाने और जन्माष्टमी के त्यौहार, गौपालन के महत्व से अवगत कराया गया।
मेरे ने किया गौ ग्रास सेवा का शुभारंभ

मेयर ने गौ वंशों के खानपान की व्यवस्था का निरीक्षण किया और गायों के रख रखाव से लेकर खान पान और सफाई व्यवस्था को परखा। व्यवस्थाओं को देख उन्होंने नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना की। छात्रों को गौसेवा के लिए प्रेरित किया।मेयर ने गौ-ग्रास सेवा योजना का शुभारंभ किया। कान्हा गौशला में दान करने को इच्छुक व्यक्ति बरेली-311 एप के माध्यम से गौ-दान कर सकते हैं। गोबर से बने उत्पाद जैसे वर्मीकंपोस्ट, दीये, मूर्ति व अन्य उत्पाद भी प्रदर्शित किये किए।

Hindi News / Bareilly / बरेली में एक हजार करोड़ से बनेगी दूध फैक्ट्री, मंत्री-मेयर ने गौशालाओं में मनाई जन्माष्टमी किया गौ पूजन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.