छत पर बंदरों के झुंड ने किया हमला
आलमगीरीगंज के पार्षद मुकेश सिंघल की मां, ऊषा सिंघल, अपने घर की छत पर बैठी थीं। इसी दौरान बंदरों का झुंड अचानक वहां पहुंच गया और उन पर हमला कर दिया। हमले से बचने के प्रयास में वह भागने लगीं, लेकिन भागते वक्त फिसलकर गिर गईं। शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
इलाके में बंदरों का आतंक
मुकेश सिंघल ने बताया कि एक्स-रे कराने पर पता चला कि उनकी मां के हाथ में फ्रैक्चर हो गया है। उन्होंने शिकायत की कि उनके इलाके में बंदरों का आतंक बहुत बढ़ गया है। बंदर झुंड बनाकर छतों और सड़कों पर घूमते रहते हैं। खासकर दोपहर के समय, जब बच्चे स्कूल से लौटते हैं, तो सड़कों पर जगह-जगह बंदरों का झुंड देखा जा सकता है।
नगर निगम की नाकामी
पार्षद ने बताया कि इस समस्या को लेकर कई बार नगर निगम से शिकायत की गई है, लेकिन बंदरों को पकड़ने के लिए कोई टीम लंबे समय से इलाके में नहीं आई है। इस वजह से बंदरों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।