scriptबरेली में नई आवासीय योजना के लिए 400 करोड़ की मंजूरी, जानें कैसे होगा निर्माण | Patrika News
बरेली

बरेली में नई आवासीय योजना के लिए 400 करोड़ की मंजूरी, जानें कैसे होगा निर्माण

प्रदेश सरकार ने बरेली में नई आवासीय योजनाओं के विकास के लिए बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) को 400 करोड़ रुपये जारी किए हैं। यह राशि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत दी गई है, जिसके माध्यम से शहर के विकास को गति दी जाएगी।

बरेलीSep 25, 2024 / 10:32 am

Avanish Pandey

बरेली। प्रदेश सरकार ने बरेली में नई आवासीय योजनाओं के विकास के लिए बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) को 400 करोड़ रुपये जारी किए हैं। यह राशि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत दी गई है, जिसके माध्यम से शहर के विकास को गति दी जाएगी। मंगलवार को अपर मुख्य सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण द्वारा इस संबंध में शासनादेश जारी किया गया।
बरेली विकास प्राधिकरण को 680 करोड़ की मंजूरी

सरकार ने बरेली विकास प्राधिकरण को कुल 680 करोड़ रुपये सीड कैपिटल के रूप में 20 वर्षों के लिए मंजूर किए हैं। पहले चरण में 400 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जबकि शेष 280 करोड़ रुपये बाद में प्रदान किए जाएंगे। यह धनराशि प्राधिकरण को भूमि अधिग्रहण और नई आवासीय योजनाओं के विकास के लिए दी गई है।
मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत योजनाएं

यह धनराशि मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत दी गई है, जिसमें विकास प्राधिकरणों को भूमि खरीदने और आवासीय योजनाओं को लागू करने के लिए सहायता प्रदान की जाती है। इस योजना के तहत बरेली विकास प्राधिकरण को शहर के एक ही स्थान पर भूमि खरीदने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि समग्र विकास हो सके।
नाथधाम टाउनशिप और ग्रेटर बरेली योजना को मिलेगा बढ़ावा

इस फंड से बरेली में नाथधाम टाउनशिप और ग्रेटर बरेली आवासीय योजनाओं को बढ़ावा मिलेगा। नाथधाम टाउनशिप योजना, जो बदायूं रोड पर प्रस्तावित है, 200 हेक्टेयर में फैली होगी और इसे धरातल पर उतारने के लिए यह राशि उपयोग की जाएगी। साथ ही, ग्रेटर बरेली योजना को भी इस धनराशि से गति मिलेगी, जिससे शहर के जरूरतमंदों को सस्ती दरों पर आवास और भूखंड उपलब्ध कराए जा सकेंगे।

Hindi News / Bareilly / बरेली में नई आवासीय योजना के लिए 400 करोड़ की मंजूरी, जानें कैसे होगा निर्माण

ट्रेंडिंग वीडियो