bell-icon-header
बारां

वो तो रोज की तरह पढऩे गई थी मगर…

नगर में गुरुवार को स्कूली की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोडऩे जा रही स्कूल की वेन को मोलखी रोड पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे 11वीं में पढऩे वाली छात्रा विनिता नागर 16 वर्ष निवासी बड़वा की घटना स्थल पर ही हुई मृत्यु हो गई। वहीं 3 अन्य छात्र मोहित नागर, रितिका गुर्जर, ध्रुव नागर गम्भीर रूप से घायल हो गए।

बारांJul 19, 2024 / 11:52 am

mukesh gour

नगर में गुरुवार को स्कूली की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोडऩे जा रही स्कूल की वेन को मोलखी रोड पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे 11वीं में पढऩे वाली छात्रा विनिता नागर 16 वर्ष निवासी बड़वा की घटना स्थल पर ही हुई मृत्यु हो गई। वहीं 3 अन्य छात्र मोहित नागर, रितिका गुर्जर, ध्रुव नागर गम्भीर रूप से घायल हो गए।

स्कूल की वेन को ट्रक ने मारी टक्कर, छात्रा की मौके पर मौत, चालक को पकड़ा
अंता.
नगर में गुरुवार को स्कूली की छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोडऩे जा रही स्कूल की वेन को मोलखी रोड पर ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे 11वीं में पढऩे वाली छात्रा विनिता नागर 16 वर्ष निवासी बड़वा की घटना स्थल पर ही हुई मृत्यु हो गई। वहीं 3 अन्य छात्र मोहित नागर, रितिका गुर्जर, ध्रुव नागर गम्भीर रूप से घायल हो गए। छात्रों को अंता उपजिला अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद 2 छात्र को इलाज के लिए कोटा रेफर कर दिया। एक छात्र का उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद से ही मृतक छात्र के माता-पिता का रो-रोकर हो बुरा हाल हो गया है। इस दौरान एसपी राजकुमार चौधरी भी सूचना मिलने के बाद घायलों की कुशल जानने अंता उप जिला अस्पताल पहुंचे। वहीं उपखण्ड अधिकारी अंता संजना जोशी ने भी घायलों की जानकारी ली। घटनास्थल के पास में ही गायों को चरा रहे ग्वाले ने बताया कि ट्रक सामने की ओर से आ रहा था ट्रक ड्राइवर उसे रोड पर इधर-उधर लहराते हुए ट्रक को चल रहा था। ऐसे में उसने सामने से आ रही स्कूली बच्चों की वेन को टक्कर मार दी।

Hindi News / Baran / वो तो रोज की तरह पढऩे गई थी मगर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.