बारां

नहर में डूबे युवक का पता नहीं, एनएच 27 जाम किया

लोगों ने अपने स्तर पर सूरज की नहर में तलाश शुरू कर दी। विकास कहार को कोटा के निजी अस्पताल में में भर्ती कराया है।

बारांNov 23, 2024 / 12:28 pm

mukesh gour

लोगों ने अपने स्तर पर सूरज की नहर में तलाश शुरू कर दी। विकास कहार को कोटा के निजी अस्पताल में में भर्ती कराया है।

एक के नहर में बहने का अंदेशा, एसडीआरएफ की टीम जुटी, दूसरे का चल रहा उपचार

पलायथा. ग्राम पंचायत के गांव खान की झोपडिय़ां के निवासी दो युवक गुरुवार रात अज्ञात दुर्घटना में घायल हो गए। इनमें से एक युवक के गांव के मार्ग से निकल रही डाबर ब्रांच नहर में बह जाने का अंदेशा है वहीं दूसरे युवक का गंभीर अवस्था में कोटा के एक निजी अस्पताल में उपचार जारी है। दोनों युवक अलग-अलग बाइक पर अकेले ही सवार थे। खान की झोपडिय़ां के ग्रामीणों ने बहे युवक की तलाश नहीं करने के विरोध में शुक्रवार को पन्द्रह मिनट तक राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर वाहनों को रोकने के बाद दीगोद उपखण्ड प्रशासन और पुलिस ने कोटा से गोताखोर दल बुलाया। शाम तक युवक का सुराग नहीं मिला है।
यह है मामला

जानकारी के अनुसार खान की झोपडिय़ां निवासी विकास कहार, सूरज कहार अपनी-अपनी बाइक से ङ्क्षसघाड़े बेचकर खान की झोपडिय़ां आ रहा था। तभी गांव को राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर जोडऩे वाली डाबर माइनर की संपर्क सडक़ पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दोनों की मोटरसाइकिलें दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों को विकास कहार गंभीर अवस्था में घायल मिला। सूरज कहार की बाइक नहर में डूबी मिली। तभी लोगों ने अपने स्तर पर सूरज की नहर में तलाश शुरू कर दी। विकास कहार को कोटा के निजी अस्पताल में में भर्ती कराया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वह बयान देने की हालत में नहीं है।
सूचना पर भी नहर बंद नहीं करने पर भडक़े

शुक्रवार को प्रशासनिक से नहर बंद किए जाने की मांग के बावजूद भी नहर बंद न होने से ग्रामीणों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर वाहनों को रोक दिया। इससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। वाहन चालक परेशान होते रहे। पंद्रह बीस मिनट तक राष्ट्रीय राजमार्ग जाम होने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कोटा से एसडीआरएफ दल बुलाया और डाबर माइनर में जल प्रवाह बंद करवाया। तब लोग समझाइश करने के बाद सडक़ से हटे। इस संबंध में मौके पर मौजूद दीगोद उपखण्ड अधिकारी दीपक महावर ने बताया कि लोगों ने सांकेतिक जाम लगा दिया था। तभी नहर में जल प्रवाह बंद करवाया है। एसडीआरएफ के दल युवक की तलाश में जुटे हैं।

Hindi News / Baran / नहर में डूबे युवक का पता नहीं, एनएच 27 जाम किया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.