bell-icon-header
बारां

नारेबाजी कर जताया विरोध, समझाइश से हुआ मामला शांत

शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) के कार्यालय पहुंचकर उनके समक्ष भी नाराजगी जताई।

बारांSep 27, 2024 / 12:35 pm

mukesh gour

शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) के कार्यालय पहुंचकर उनके समक्ष भी नाराजगी जताई।

ठेकेदार के बिगड़े बोल तो शिक्षकोंं ने किया प्रशिक्षण का बहिष्कार

बारां. शिक्षा विभाग की ओर से शहर के तलावड़ा रोड स्थित एक रेस्तरां में आयोजित शिक्षकों के तीन आवासीय प्रशिक्षण के दूसरे दिन बुधवार रात प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों व भोजन व्यवस्था ठेकेदार के बीच जमकर तकरार हो गई। इस दौरान ठेकेदार ने अभद्रता कर कहासुनी कर दी। इससे काफी देर तक हंगामा रहा। घटना से आक्रोशित शिक्षकों ने गुरुवार सुबह प्रशिक्षण शिविर का बहिष्कार कर दिया तथा प्रशिक्षण छोड़ नारेबाजी शुरू कर दी। बाद में शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) के कार्यालय पहुंचकर उनके समक्ष भी नाराजगी जताई। बाद में समझाइश से मामला शांत हुआ तथा दोपहर को प्रशिक्षण का समापन किया गया। रेस्तरां में 24 सितंबर से जिला स्तरीय गणित व विज्ञान विषय का केआरपी (संदर्भ व्यक्ति) आवासीय प्रशिक्षण चल रहा था।
डीओ के समक्ष जाकर जताई नाराजगी

शिक्षक संघ राधाकृष्णन की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को ज्ञापन भी दिया था, लेकिन जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त मामला प्रशिक्षणार्थियों का होने से प्रशिक्षणार्थियों की ओर से ही लिखित में शिकायत देने की बात कहते हुए ज्ञापन नहीं लिया। ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा कि बुधवार शाम करीब साढ़े सात बजे 25-30 प्रशिक्षार्थी भोजन करने पहुंचे तो ठेकेदार ने शिक्षकों से अभद्र व्यवहार किया। बहसबाजी के दौरान ठेकेदार ने आपा खोते हुए आरोप लगाए तथा यहां तक बोल दिया कि मैं शिक्षकों को जानता हूं,। आरोप लगाकर शिक्षकों को बदनाम करने वाले ठेकेदार को निषेद्य किया जाए तथा आगामी प्रशिक्षण अन्य जगह कराया जाए। ऐसा नहीं किया जाता है तो शिक्षक प्रशिक्षण लेने और प्रशिक्षण देने के लिए बाध्य नहीं होंगे।
ठेकेदार व उसके स्टाफ की ओर से शिक्षकों से अभद्रता की गई थी। इस मामले मेंं उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया। उन्होंने दोनों पक्ष से बातचीत कर समझाइश कर दी। इससे मामला शांत हो गया।
अनूप चोपड़ा, जिलाध्यक्ष, राजस्थान शिक्षक संघ, राधाकृष्णन
शिक्षक व भोजन व्यवस्था ठेकेदार के बीच गलत फहमी के चलते तकरार हो गई थी। सुबह शिक्षक संगठन के पदाधिकारी व प्रशिक्षणार्थी पहुंचे थे। उन्होंने संगठन के लेटरहैड पर शिकायत दी थी, लेकिन मामला प्रशिक्षणार्थियों का होने से उनकी ओर से ही शिकायत देने की बात कही थी। समझाइश से शिक्षक व ठेकेदार दोनों मान गए थे।
पीयूष शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय)

Hindi News / Baran / नारेबाजी कर जताया विरोध, समझाइश से हुआ मामला शांत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.