scriptसोना 5000 और चांदी 3800 रुपए लुढक़ी | tate decrease of gold and silver | Patrika News
बारां

सोना 5000 और चांदी 3800 रुपए लुढक़ी

दोनों मूल्यवान धातुओं को लेकर वित्तीय वर्ष 24-25 का पहला माह काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। इस माह में सोना-चांदी ने जहां अपने उच्चतम स्तर को छुआ। इसके दोनों धातुओं में गिरावट भी देखी गई। यानी बीते 10 दिनों में सोना पांच हजार रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 3,800 रुपए प्रति किलो लुढक़ी।

बारांMay 04, 2024 / 02:35 pm

mukesh gour

दोनों मूल्यवान धातुओं को लेकर वित्तीय वर्ष 24-25 का पहला माह काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। इस माह में सोना-चांदी ने जहां अपने उच्चतम स्तर को छुआ। इसके दोनों धातुओं में गिरावट भी देखी गई। यानी बीते 10 दिनों में सोना पांच हजार रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 3,800 रुपए प्रति किलो लुढक़ी।

दोनों मूल्यवान धातुओं को लेकर वित्तीय वर्ष 24-25 का पहला माह काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। इस माह में सोना-चांदी ने जहां अपने उच्चतम स्तर को छुआ। इसके दोनों धातुओं में गिरावट भी देखी गई। यानी बीते 10 दिनों में सोना पांच हजार रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 3,800 रुपए प्रति किलो लुढक़ी।

पिछले माह के उतार-चढ़ाव के बाद दामों में आई गिरावट

छबड़ा. दोनों मूल्यवान धातुओं को लेकर वित्तीय वर्ष 24-25 का पहला माह काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। इस माह में सोना-चांदी ने जहां अपने उच्चतम स्तर को छुआ। इसके दोनों धातुओं में गिरावट भी देखी गई। यानी बीते 10 दिनों में सोना पांच हजार रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 3,800 रुपए प्रति किलो लुढक़ी।
अप्रेल की शुरुआत में स्थानीय सराफा बाजार में सोना 68,800 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 75, 800 रुपए प्रति किलो रही। 20 अप्रैल तक 6,700 रुपए की तेजी के साथ 75,500 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया। चांदी 7,500 रुपए प्रति किलो उछल कर 83,300 पहुंच गई।
बीते 10 दिनों से गिरावट जारी

22 अप्रेल के बाद से दोनों धातुओं में गिरावट का दौर जारी है। इस दस दिनों तक लगातार गिरावट से सोना 70,500 रुपए प्रति दस ग्राम व चांदी 79,500 रुपए प्रति किलो पहुंच गई।
निवेशकों व खरीदारों के लिए अच्छा मौका

सोनी के अनुसार वर्तमान में सोना-चांदी के दाम में गिरावट का दौर जारी है। यह आगे भी गिरावट जारी रही तो खरीदारों व निवेशकों के लिए अच्छा अवसर रहेगा।

Hindi News/ Baran / सोना 5000 और चांदी 3800 रुपए लुढक़ी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो