bell-icon-header
बारां

Rajasthan Rain: राजस्थान में यहां हुई मूसलाधार बारिश, मुख्य मार्गो पर भरा पानी

Rajasthan Rain News: सारथल कस्बे में शुक्रवार को एक घंटे तेज मूसलाधार बारिश हुई। इससे कस्बे के नाले उफन गए।

बारांJun 23, 2024 / 04:11 pm

Santosh Trivedi

Rajasthan Rain News: सारथल कस्बे में शुक्रवार को एक घंटे तेज मूसलाधार बारिश हुई। इससे कस्बे के नाले उफन गए। तहसील मुख्यालय ऑफिस कानूगो मनमोहन मीणा से मिली जानकारी के अनुसार शाम 5 बजे तक सारथल में 15 एमएम बारिश दर्ज की गई।
एक घंटे तक झमाझम बारिश से जहां भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली। वहीं वन विभाग तिराहे से अस्पताल मुख्य मार्ग पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गईं।

कस्बे के वार्ड नम्बर एक वन विभाग तिराहे से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाली सड़क कई सालों से क्षतिग्रस्त व गड्ढों मे तब्दील होने से बरसात का पानी भरने के कारण सड़क जलमग्न हो गईं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में अगले 3 दिन यहां होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया लेटेस्ट ALERT

बारिश थमने के एक घंटे बाद तक यातायात प्रभावित रहा। घरों के सामने जलभराव से लोग घरों में कैद होकर रह गए। बरसात का पानी बसेड़ा मोहल्ला स्थित कई घरों तक पहुंच जाने से यहां के रहवासियों को जल भराव की समस्या से जूझना पड़ा।

Hindi News / Baran / Rajasthan Rain: राजस्थान में यहां हुई मूसलाधार बारिश, मुख्य मार्गो पर भरा पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.