Baran Mandi News: बारां की कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं की अच्छी आवक हो रही है। शनिवार को मंडी में गेहूं की आवक करीब सवा दो लाख कट्टे पर जा पहुंची। यह इस सीजन का नया रिकॉर्ड है।
•Apr 07, 2024 / 09:55 am•
Akshita Deora
बारां की कृषि उपज मंडी में इन दिनों गेहूं की अच्छी आवक हो रही है। शनिवार को मंडी में गेहूं की आवक करीब सवा दो लाख कट्टे पर जा पहुंची। यह इस सीजन का नया रिकॉर्ड है।
इसके चलते मंडी ठसाठस भर गई। शेड ही नहीं, रास्तों पर भी हर तरफ केवल गेहूं ही नजर आ रहा था। चलने तक की जगह नहीं बची थी।
करीब एक सप्ताह से भाव स्थिर बने हुए हैं। शनिवार को भी 2325 रुपए से लेकर ऊपर में 2800 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से गेहूं की नीलामी की गई।
गेहूं के व्यापारी विमल बंसल ने बताया कि अब मध्यप्रदेश से भी गेहूं की आवक होने लगी हैं। सीमावर्ती श्योपुर, बड़ौदा समेत गुना जिलों से भी किसान गेहूं लेकर यहां मंडी में बेचने पहुंच रहे हैं।
व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष लश्करी ने बताया कि इतनी अधिक आवक होने के बाद भी व्यवस्थित नीलामी की गई है। गेहूं की आवक से प्लेटफार्म नम्बर पांच के साथ ही एक, दो तथा तीन नम्बर के शेड एवं प्लेटफार्म भी ठसाठस हो गए।
Hindi News / Photo Gallery / Baran / Mandi: राजस्थान की इस मंडी ने बनाया तगड़ा रिकॉर्ड, 2 लाख पार हुई गेंहू के कट्टों की आवक