scriptतालाबपाड़ा क्षेत्र में रंगदारी वसूलने के लिए मकान पर 10-12 राउंड फायरिंग | firing in baran city last night | Patrika News
बारां

तालाबपाड़ा क्षेत्र में रंगदारी वसूलने के लिए मकान पर 10-12 राउंड फायरिंग

शहर के तालाबपाड़ा क्षेत्र में गुरुवार देर रात 5-7 बदमाशों ने एक जने के मकान पर दस-बारह राउंड फायरिंग कर सनसनी फैला दी। सूचना पर तुरन्त पुलिस ने पहुंचकर मामले की तहकीकात की। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ।

बारांMay 03, 2024 / 09:42 pm

mukesh gour

शहर के तालाबपाड़ा क्षेत्र में गुरुवार देर रात 5-7 बदमाशों ने एक जने के मकान पर दस-बारह राउंड फायरिंग कर सनसनी फैला दी। सूचना पर तुरन्त पुलिस ने पहुंचकर मामले की तहकीकात की। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ।

शहर के तालाबपाड़ा क्षेत्र में गुरुवार देर रात 5-7 बदमाशों ने एक जने के मकान पर दस-बारह राउंड फायरिंग कर सनसनी फैला दी। सूचना पर तुरन्त पुलिस ने पहुंचकर मामले की तहकीकात की। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ।

एसपी ने घटना स्थल पर पहुंचकर ली जानकारी

बारां शहर के तालाबपाड़ा क्षेत्र में गुरुवार देर रात 5-7 बदमाशों ने एक जने के मकान पर दस-बारह राउंड फायरिंग कर सनसनी फैला दी। सूचना पर तुरन्त पुलिस ने पहुंचकर मामले की तहकीकात की। हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ।
यह है मामला

शहर कोतवाली के द्वितिय अधिकारी एसआई ब्रजेश सिंह ने बताया कि घटना के मामले में तालाबपाड़ा निवासी फइम खान उर्फ बल्लू ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसने कुछ समय पूर्व एक जमीन का सौदा किया था। इसमेतालाबपाड़ा क्षेत्र के कुछ लोग रंगदारी के रुपए की मांग कर रहे थे। इस मामले में पहले भी पुलिस को सूचना दी गई थी। वहीं डराने व धमकाने को लेकर गुरुवार रात्रि को उसके घर पर आरोपी वसीम कारतूस, वसीम प्लाट, समीर सूचा, सद्दाम मोटिका, राहुल उर्फ सरफराज समेत 5-7 जनों ने फायङ्क्षरग कर दी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी, उपाधीक्षकओमेन्द्र सिंह शेखावत ने भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। हालांकि शुक्रवार शाम तक कोई आरोपी गिरफ्तार नही हो पाया था। उपाधीक्षक शेखावत ने बताया कि वारदात के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें बनाकर गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। आसपास के घरों से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Hindi News/ Baran / तालाबपाड़ा क्षेत्र में रंगदारी वसूलने के लिए मकान पर 10-12 राउंड फायरिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो