scriptप्रदेश के चुनिंदा 54 शिक्षकों में बाराबंकी के भी दो शामिल, दीक्षा ऐप पर दिखेंगे इनके क्रिएटिव वीडियो | Barabanki Teacher Ajita Srivastava video for Diksha App | Patrika News
बाराबंकी

प्रदेश के चुनिंदा 54 शिक्षकों में बाराबंकी के भी दो शामिल, दीक्षा ऐप पर दिखेंगे इनके क्रिएटिव वीडियो

चयनित शिक्षकों में विकासखंड बंकी के प्राथमिक विद्यालय बनवा की सहायक अध्यापिका अजिता श्रीवास्तव और पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनपुर के सहायक अध्यापक निर्मल कुमार शामिल हैं…

बाराबंकीFeb 23, 2020 / 12:42 pm

Abhishek Gupta

प्रदेश के चुनिंदा 54 शिक्षकों में बाराबंकी के भी दो शामिल, दीक्षा ऐप पर दिखेंगे इनके क्रिएटिव वीडियो

प्रदेश के चुनिंदा 54 शिक्षकों में बाराबंकी के भी दो शामिल, दीक्षा ऐप पर दिखेंगे इनके क्रिएटिव वीडियो

बाराबंकी. परिषदीय स्कूलों में अब दीक्षा एप के जरिये पढ़ाई का ज्यादातर काम होगा। इसमें वीडियो फॉर्मेट में पढ़ाई का तरीका भी शामिल रहेगा। प्रदेश के चुनिंदा 54 शिक्षकों के वीडियो प्रदेशभर के स्कूलों में दिखाए जाएंगे। जिसमें बाराबंकी जिले के भी दो शिक्षक शामिल हैं। इनका चयन प्रदेश स्तरीय कमेटी ने किया है। चयनित शिक्षकों में विकासखंड बंकी के प्राथमिक विद्यालय बनवा की सहायक अध्यापिका अजिता श्रीवास्तव और पूर्व माध्यमिक विद्यालय विशुनपुर के सहायक अध्यापक निर्मल कुमार शामिल हैं। इन शिक्षकों द्वारा तैयार की गई तीन हस्तपुस्तिकाओं आधारशिला, ध्यानाकर्षण एवं शिक्षण तकनीकियों पर आधारित शैक्षिक वीडियो शूट किये जाएंगे। राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन नंदा के दिशा निर्देश में परिषदीय स्कूलों में शिक्षण के तरीकों को अपडेट करने के साथ ही अन्य शिक्षिकों को प्रोत्साहित करने और नए-नए आइडिया देने के उद्देश्य से वीडियो शूट करने के लिए प्रदेश के चुनिंदा 54 शिक्षकों की आवासीय ट्रेनिंग चली।

मिलेंगे नए आइडिया

बाराबंकी के बाराबंकी के बेसिक शिक्षा अधिकारी वीपी सिंह ने बताया कि दीक्षा एप के जरिये जिले के चयनित शिक्षकों के भी शूट किये गए वीडियो प्रदेश के सभी परिषदीय शिक्षक देख सकेंगे। यही नहीं जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से शूट किये गए वीडियो सभी स्कूलों तक पहुंचाए जाएंगे। ताकि शिक्षक इन वीडियो को दिखाकर बच्चों को आसान एवं प्रभावी तरीके से विषय समझा सकें। इससे जिले अन्य शिक्षिकों को प्रोत्साहन मिलेगा और वह बच्चों को नए-नए आइडिया से पढ़ा सकेंगे।

Hindi News / Barabanki / प्रदेश के चुनिंदा 54 शिक्षकों में बाराबंकी के भी दो शामिल, दीक्षा ऐप पर दिखेंगे इनके क्रिएटिव वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो