बांसवाड़ा

खाद्यान्न के वाहन खाली नहीं होने से हंगामा, मुख्य मार्ग पर जाम, किया प्रदर्शन

-पुलिस ने हटाया, बाद में कलक्टरी पहुंचे चालक
-कलक्टर ने एफसीआई के अधिकारियों को दिए निर्देश

बांसवाड़ाSep 30, 2022 / 06:13 pm

Varun Bhatt

खाद्यान्न के वाहन खाली नहीं होने से हंगामा, मुख्य मार्ग पर जाम, किया प्रदर्शन

बांसवाड़ा. भारतीय खाद्य निगम में हरियाणा और अन्य राज्यों से गेहूं लेकर आए ट्रक चालकों ने यहां बांसवाड़ा डिपो में छह दिन से गाडिय़ां खाली नहीं होने पर परेशान होकर शुक्रवार को दोपहर में उदयपुर हाइवे जाम कर प्रदर्शन किया। यहां साइड में दर्जनों ट्रक ट्रोले खड़े होने के साथ सडक़ पर चालकों के बैठने से आवाजाही थम गई। सूचना पर कोतवाली के पुलिस दल ने पहुंचकर समझाइश की।
मौके पर चालक उनकी सुनवाई नहीं होने तक नहीं हटने की बात कर अड़ने लगे तो कोतवाली थानाधिकारी रतनसिंह चौहान उखड़ गए। उन्होंने रास्ता नहीं खोलने पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने की चेतावनी दी। तब चालकों ने स्पष्ट किया कि उनका इरादा किसी को परेशान करने का नहीं, अपनी सुनवाई कराने का है। बाद में सीआई चौहान ने सभी के एफसीआई के दफ्तर पहुंचकर दोबारा बात करने को कहा। यहां एएसआई विवेकभानसिंक की मौजूदगी में जब एफसीआई के अधिकारियों ने ऊपर के आदेश बताकर टाला तो पुलिस ने उन्हें प्रशासन से पास भेजा। बाद में हरियाणा के सुभाष, राजकुमारसिंह, भीलवाड़ा के बलवीरसिंह के साथ करीब सौ ट्रक चालक कलक्टरी गए और ज्ञापन दिया।
यह बताई समस्या
ज्ञापन में बताया कि एफसीआई के आदेश पर गेहूं लेकर आए 75 ट्रक यहां हाइवे के किनारे खड़े कर कई दिनों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन एफसीआई डिपो इन्हें खाली नहीं करवा रहा। मामले पर समस्या का निराकरण का आश्वासन देने के बाद कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा और जिला रसद अधिकारी हजारीलाल आलोरिया की मौजूदगी में बैठक हुई। इसमें एफसीआई के डिपो मैनेजर हीरासिंह मारतोलिया, उदयपुर से आए मैनेजर मूवमेंट रामावतार मीना और किशनगोपाल को छुट्टियों के दिन भी गोदाम खुलवाकर ट्रकें खाली करवाने के लिए निर्देश दिए गए। शाम को डिपो मैनेजर हीरासिंह ने बताया कि कलक्टर के निर्देश पर वेयर हाउस प्रबंधन को शनिवार-रविवार और अन्य छुट्टी के दिनों में रिसीविंग का इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

Hindi News / Banswara / खाद्यान्न के वाहन खाली नहीं होने से हंगामा, मुख्य मार्ग पर जाम, किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.