scriptBanswara News: गर्भवती को भूत-प्रेत भगाने के नाम पर जंजीरों से बांधा, पेट पर लगाया ताला; हालत बिगड़ने पर मौत | rajasthan banswara pregnant woman tied in chains due to black magic died after her condition worsened | Patrika News
बांसवाड़ा

Banswara News: गर्भवती को भूत-प्रेत भगाने के नाम पर जंजीरों से बांधा, पेट पर लगाया ताला; हालत बिगड़ने पर मौत

Banswara News: बांसवाड़ा में एक भोपे ने 6 माह की गर्भवती महिला को जादू-टोने के चक्कर में गले और कमर को जंजीरों से बांध दिया। 6 दिन बाद हालत बिगड़ने पर उसकी मौत हो गई।

बांसवाड़ाSep 27, 2024 / 12:41 pm

Nirmal Pareek

Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक भोपे के चक्कर में 6 माह की गर्भवती महिला काल का ग्रास बन गई। भोपे ने परिजनों को कहा कि भूत-प्रेत का साया है, गले और कमर में जंजीर बांधकर ताला लगाकर रखना पड़ेगा। इसके बाद भोपे ने गर्भवती के पेट और कमर को जंजीरों से बांध दिया। लेकिन 6 दिन बाद जब हालत बिगड़ी तो परिजन जिला अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

शीतल छह माह से गर्भवती थी

बताया जा रहा है कि बांसवाड़ा के कुशलगढ़ क्षेत्र के वसूली पाडला गांव के निवासी शैलेश की पत्नी शीतल मईड़ा कुछ समय से बीमार चल रही थी। दोनों की शादी करीब साल भर पहले हुई थी और शीतल छह माह से गर्भवती थी। उसे दौरे पड़ने के कारण घरवालों ने समझा कि भूत प्रेत है और उसे भोपा के पास झाड़ फूंक के लिए ले गए। भोपा उन्हें भूत भगाने का आश्वासन देकर झाड़ फूंक करता रहा और शीतल के पेट और गले पर लोहे की जंजीरें और ताला लगा दिया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan Politics: डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने खुद को क्यों बताया सड़क छाप बाबा? जानें

इसके बाद भी जब शीतल की तबीयत ठीक नहीं हुई तो उसे उसके पिता के घर खेड़िया गांव में भेज दिया गया। काफी दिनों तक वहां भी शीतल की हालत में सुधार नहीं होने पर उसे बुधवार को गंभीर अवस्था में बांसवाड़ा जिला मुख्यालय के एमजी अस्पताल में लाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जहां झाड़ फूंक के चक्कर में युवती की मौत हो गई तो वही उसके गर्भ में पल रहा बच्चा भी इस दुनिया को नहीं देख पाया।

नियमित इलाज मिलता तो बच जाती जान

जांच करने वाले डॉक्टर ने बताया कि शीतल के शरीर में मात्र 7 ग्राम हीमोग्लोबिन रह गया था। नियमित इलाज मिलता तो शायद उसकी जान बच जाती। इस घटना के बाद शीतल के पिता ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। तहसीलदार ने मर्ग दर्ज करवाकर पोस्टमार्टम करवाया। अब इस मामले की जांच होगी।

Hindi News / Banswara / Banswara News: गर्भवती को भूत-प्रेत भगाने के नाम पर जंजीरों से बांधा, पेट पर लगाया ताला; हालत बिगड़ने पर मौत

ट्रेंडिंग वीडियो