bell-icon-header
बांसवाड़ा

मिसाल : सरकारी विद्यालय को दान की 20 लाख रुपए कीमत की भूमि, खुशी से झूमे लोग

Banswara News : बांसवाड़ा के लोहारिया क्षेत्र से एक खुशखबर है। एक जैन परिवार ने एक हजार वर्ग फीट का आवासीय भूखंड विद्यालय के विकास के लिए दान कर दिया। जैन परिवार ने दान देकर एक मिसाल कायम की है।

बांसवाड़ाAug 20, 2024 / 03:17 pm

Sanjay Kumar Srivastava

बांसवाड़ा के लोहारिया क्षेत्र में कार्यक्रम की फोटो

Banswara News : बांसवाड़ा के लोहारिया क्षेत्र से एक खुशखबर है। यहां एक जैन परिवार ने एक हजार वर्ग फीट का आवासीय भूखंड विद्यालय विकास के लिए दान कर दिया। आवासीय भूखंड की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। विद्यालय के प्राचार्य हिमांशु पंड्या ने बताया कि विद्यालय प्रशासन के पिछले एक माह के विशेष प्रयासों से लोहारिया की निवासी जयंती देवी हाल मुकाम बांसवाड़ा ने अपने पति स्व. हमीर चंद की स्मृति में पूरा आवासीय भूखंड शिक्षा क्षेत्र में सेवा के लिए लोहारिया विद्यालय को दान किया। इसका औपचारिक उद्घाटन लोहारिया सरपंच एवं भूमि दाता परिवार के प्रतिनिधि राजमल नायक ने किया। विद्यालय परिवार ने भूमिदाता परिवार को शाल, स्मृति चिह्न के माध्यम से अभिनंदन किया।

पुस्तकालय बनाने की योजना

यह आवासीय भूमि गांव के मध्य आवासीय क्षेत्र में होकर विद्यालय से सटी होने के करने कारण विद्यालय के भौतिक विकास में अहम है। विद्यालय प्रबंधन यहां पुस्तकालय बनाने की योजना बना रहा हैै। इससे विद्यार्थियों को शैक्षिक लाभ होगा। साथ ही विद्यालय के विस्तार व ग्रडिंग अनुसार सुविधाओं को भी संबल मिलेगा। इस पर स्कूल प्रबंधन एवं अभिभावकों ने हर्ष जताया और भूमि दान के निर्णय को शिक्षा के मंदिर के लिए अत्यंत उपयोगी बताया।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : अब सरकारी स्कूलों में अफसर लेंगे क्लास, जानें क्यों

कार्यक्रम उपस्थित रहे गणमान्य नागरिक

कार्यक्रम के दौरान इस अवसर पर महेश आमेटा, नरेंद्र रजावत, देवीलाल कलाल, दलपत सिंह सोलंकी,अल्पेश जैन,विनोद भट्ट, देवीलाल रेटूआ, निलेश पलपली, अशोक नश्नावत, लक्ष्मीलाल टेलर,हर्षित पंचाल, संजय टेलर,पवन चरपोटा, विद्यालय के शिक्षक स्टॉफ सहित लोहारिया के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें –

Rajasthan News : सरकारी स्कूलों में अब सातवां पीरियड होगा बेहद खास, शिक्षा विभाग का आदेश जारी

Hindi News / Banswara / मिसाल : सरकारी विद्यालय को दान की 20 लाख रुपए कीमत की भूमि, खुशी से झूमे लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.