bell-icon-header
बांसवाड़ा

PM MODI : पीएम मोदी की सभा आज बांसवाड़ा में, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्त करती पुलिस। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दो हजार जवान तैनात।

बांसवाड़ाApr 21, 2024 / 02:05 pm

Ashish vajpayee

प्रधानमंत्री मोदी की सभा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्त करती पुलिस।

बांसवाड़ा. प्रदेश में हॉट सीट के रूप में चर्चाओं में चल रही बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रविवार को बांसवाड़ा शहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा होगी। दोपहर बाद कॉलेज खेल मैदान में होने वाली इस सभा के चलते दक्षिण राजस्थान के दोनों जिलों में चुनावी हवाएं गर्म हैं। सियासी पारा उछाल मार रहा है। पिछले 13 सालों में मोदी बांसवाड़ा जिले में पांचवीं बार आ रहे है, इससे पहले दो बार मानगढ़ धाम, एक बार बेणेश्वर एवं एक बार विधानसभा चुनाव के दौरान शहर के कुशलबाग मैदान में आ चुके है। शहर में करीब 10 साल बाद मोदी सभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि इस सभा से बांसवाड़ा, डूंगरपुर लोकसभा सीट के साथ ही निकटवर्ती उदयपुर, प्रतापगढ़ व सीमावर्ती राज्य गुजरात, मध्यप्रदेश से भी लोग मोदी को सुनने पहुंचेंगे। पीएम की सभा को सफल बनाने के लिए भाजपा जुटी हुई है। सभा के लिए व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय हैं और सभा स्थल व आस-पास के पूरे क्षेत्र का मैप तैयार कर ट्रॉफिक से लेकर अन्य सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। उल्लेखनीय है कि मोदी हाल ही में विधानसभा चुनाव के दौरान डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा आए थे यहां सभा को संबोधित किया था।
यातायात व्यवस्था: प्रमुख मार्ग पर पार्किंग के इंतजाम

दाहोद रोड से आने वाले वाहन – कुशलबाग मैदान में पार्क कराए जाएंगे।

ओजरिया के रास्ते आने वाले वाहनों को अमरदीप बैंग्लोज के पास रोका जाएगा।
तलवाड़ा की ओर से आने वाले वाहनों को कूपड़ा डायमंड सर्कल से उदयपुर रोड डायवर्ट किया जाएगा। उदयपुर रोड से आने वाले वाहनों को नूतन विद्यालय व भारत माता मंदिर ग्राउंड में पार्क कराया जाएगा। महाराणा प्रताप सर्कल के पास भी पार्किंग की व्यवस्था होगी।
https://www.patrika.com/banswara-news/rghs-government-employees-and-pensioners-in-rajasthan-feel-cheated-shocking-truth-revealed-18628492

प्रतापगढ़ व माहीडेम रोड से आने वाले वाहन को भी इसी रूट से लाया जाएगा। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बायपास के पास माही सरोवर नगर, पत्रकार कॉलोनी में पार्क कराए जा सकते हैं।
वीआईपी व वीवीआईपी पार्किंग की व्यवस्था सभा स्थल के नजदीक जनजाति हॉस्टल के पास कोको पेट्रोल पंप के पीछे की गई है।

इन रास्तों पर बंद रहेगा यातायात

कस्टम चौराहे से लेकर कॉलेज रोड होते हुए लिंक रोड तक।
कूपड़ा से उदयपुर ङ्क्षलक रोड होते हुए कस्टम तक।

रातीतलाई से कॉलेज ग्राउंड जाने वाले मार्ग पर वाहनों की रोक रहेगी।

महाराणा प्रताप चौराहे से डूंगरपुर ङ्क्षलक रोड पर वाहनों का आवागमन।3 आईजी, 5 एसपी और 2000 पुलिस जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था
प्रधानमंत्री मोदी रविवार को भाजपा की चुनाव सभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री के बांसवाड़ा प्रवास के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मोदी के पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा का जिम्मा 3 आईजी, 5 एसपी के साथ ही एडीजी और एसपीजी के पास होगा। पुलिस के तकरीबन 2000 जवान भी मुस्तैद रहेंगे। सुरक्षा के लिहाज से कॉलेज ग्राउंड के आसपास इमारतों की छतों पर हथियारों से लैस जवान तैनात किए गए हैं। इतना ही नहीं देश की सभी जांच एजेंसियों ने अपने अपने तरीके से बांसवाड़ा में डेरा डाल लिया है। इसके साथ ही खुफिया विभाग की स्पेशल टीम भी लगाई गई है। जो, शहर ही नहीं जिले के गांव-गांव में नजर जमाए हैं। सभी वरिष्ठ अधिकारियों को बांसवाड़ा पुलिस की एक-एक टीम दी गई है। ताकि कॉर्डिनेशन में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आए।
https://www.patrika.com/banswara-news/it-has-become-difficult-for-tribal-children-of-this-district-of-rajasthan-to-study-science-know-why-18631252

चिकित्सा व्यवस्था के लिए 5 टीमें तैयार

सीएमएचओ डॉ. एचएल ताबियार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के बांसवाड़ा प्रवास के दौरान पांच टीमों को मय एंबुलेंस तैयार किया गया है। इसमें एक टीम मय एम्बुलेंस हैलीपैड, दूसरी टीम कारगेट और तीसरी टीम को सभा स्थल पर लगाया गया है। इसके अलावा एक टीम मय एंबुलेंस टीम उदयपुर से आएगी। एक टीम को कंटनजेंसी अस्पताल में नियुक्त किया गया है। सीएमएचओ ने बताया कि यदि मुख्यमंत्री का भी दौरा होता है तो दो टीमों को बढ़ाया दिया जाएगा। जिन्हें रिर्जव में रखा गया है।
फैक्ट फाइल

– शहर के 5 जोन बना कर एक एक एएसपी को सौंपे,

– हर जोन में एक दो पार्किंग स्थल बनाए गए

– 5 एसपी के पास में पूरी सुरक्षा का जिम्मा
– 3 आईजी के साथ ही एडीजी भी बांसवाड़ा में

– 5 टीम चिकित्सकों की होंगी तैनात

संबंधित विषय:

Hindi News / Banswara / PM MODI : पीएम मोदी की सभा आज बांसवाड़ा में, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.