बांसवाड़ा

पत्नी ने अवैध संबंधों में रोड़ा बने पति पर बरसाए ताबड़तोड़ हथोड़े, प्रेमी के साथ मिलकर की थी मर्डर की प्लानिंग

Banswara Murder News: दोनों एक ही परिवार से हैं और दोनों के लंबे समय से संबंध थे। इसकी जानकारी जगदीश को भी थी। आए दिन जगदीश और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध को लेकर झगड़ा होने लगा था।

बांसवाड़ाNov 29, 2024 / 01:27 pm

Akshita Deora

Rajasthan Crime News: बांसवाड़ा के कलिंजरा थाना क्षेत्र के संग्रामपुरा में हुई जगदीश की हत्या के मामले का खुलासा कर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि पत्नी ने पति पर हथोड़े से कई वार कर हत्या को अंजाम दिया। इस वारदात का प्लान बनाने वाले पत्नी के प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया है। एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि कलिंजरा थाना क्षेत्र के संग्रामपुरा गांव में जगदीश पुत्र गौतम की हत्या 25 नवंबर को हुई थी। जांच के बाद इस मामले में मृतक जगदीश की पत्नी सीमा और उसके प्रेमी महेश पुत्र रमण को गिरफ्तार किया गया। दोनों एक ही परिवार से हैं और दोनों के लंबे समय से संबंध थे। इसकी जानकारी जगदीश को भी थी। आए दिन जगदीश और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंध को लेकर झगड़ा होने लगा था।
यह भी पढ़ें

Accident: ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, बहन को ससुराल छोड़ घर लौट रहे भाई की दर्दनाक मौत

दूसरी ओर प्रेमी महेश की पत्नी को पति के अवैध संबंधों की जानकारी हुई तो वह भी अपने मायके चली गई और महेश को छोड़ दिया। ऐसे में दोनों ने मिलकर जगदीश को हटाने की योजना बनाई। इसके तहत पहले तो महेश को गुजरात काम पर भेज दिया। जिससे जगदीश की हत्या होने के बाद शक महेश पर नहीं जाए। पुलिस ने आरोपी महेश को गुजरात से दस्तयाब कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है।
एफएसएल टीम ने घटना की जांच कराई तो पुलिस को राय दी कि वारदात करने वाले ने बदले की भावना से इसको अंजाम दिया है। कारण सिर में कई गहरे घाव थे। जबकि केवल हत्या के इरादे से अंजाम दिया जाता तो एक वार में ही सिर फट जाता। जबकि सिर में कई गहरे घाव थे। कारण महिला के हाथ का प्रहार हल्का था और उसे अंदाजा ही नहीं था, इसलिए वह एक के बाद एक कई वार करती रही।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: लूट की घटना के आरोपियों की पुलिस ने करवाई परेड, ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा के साथ पुलिस जिंदाबाद के लगाए नारे

ऐसे मिली सफलता
पुलिस ने जांच शुरू की तो सबसे पहले महेश की लोकेशन निकाली गई। तो पता चला कि वह तो बांसवाड़ा आया ही नहीं। दूसरा मौके पर मिली किसी भी चीज पर किसी बाहरी व्यक्ति का फिंगर प्रिंट नहीं मिला। रात में 2 बार मृतक की पत्नी ही आई थी। पहले तो पुलिस सीमा से पूछताछ करने में हिचक रही थी। जब उच्चाधिकारियों ने पूछताछ के लिए कहा तो सीमा को बुला कर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछा तो एक बार में ही सीमा टूट गई। पूरी वारदात के बारे में बता दिया कि प्लान बनाकर हत्या की थी।

इस टीम ने की कार्रवाई

एएसआई लोकेंद्र सिंह, रविंद्र चौबीसा, नानी के साथ ही विमल कुमार, भुवनेश कुमार, विजेश, अविनाश, अखिलेश, गेबीलाल, संजयपाल सिंह, रानू और पायल कांस्टेबल शामिल रहे।

Hindi News / Banswara / पत्नी ने अवैध संबंधों में रोड़ा बने पति पर बरसाए ताबड़तोड़ हथोड़े, प्रेमी के साथ मिलकर की थी मर्डर की प्लानिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.