scriptअंधविश्वास : बुखार से पीडि़त बालिका का पांच दिनों तक भोपे से कराते रहे इलाज, तबीयत बिगड़ी तो आखिरकार लेकर पहुंचे अस्पताल | Girl Suffering from fever admitted to hospital | Patrika News
बांसवाड़ा

अंधविश्वास : बुखार से पीडि़त बालिका का पांच दिनों तक भोपे से कराते रहे इलाज, तबीयत बिगड़ी तो आखिरकार लेकर पहुंचे अस्पताल

एक माह पूर्व भी बिगड़ी थी तबीयत, तब भी भर्ती के बाद ही मिला था लाभ

बांसवाड़ाJul 03, 2019 / 03:39 pm

Varun Bhatt

banswara

अंधविश्वास : बुखार से पीडि़त बालिका का पांच दिनों तक भोपे से कराते रहे इलाज, तबीयत बिगड़ी तो आखिरकार लेकर पहुंचे अस्पताल

बांसवाड़ा. जिले में अंधविश्वास जान का दुश्मन बना हुआ है। बेटी की तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजन उसे लेकर भोपे के पास भटकते रहे और भोपा पांच दिन उसकी झाडफ़ूंक करता रहा। जब बच्ची की तबीयत दिन-ब-दिन बिगड़ती गई तो परिजन उसे महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर पहुंचे।
बोला पिता-चार-पांच दिन कराई झाड़ फूंक
ईसरवाला गांव निवासी अमरु ने बताया कि उसकी 12 वर्षीय बच्ची ममता कक्षा पांच में पढ़ती है। कुछ महीनों ने उसकी तबीयत खराब है। एक माह पूर्व भी उसकी तबीयत बिगड़ी थी तो उसे अस्पताल लाए थे। जहां उसके खून चढ़ाया गया था और कुछ दिन में वो ठीक हो गई थी। उसके कुछ दिन बाद उसकी तबीयत फिर बिगडऩे लगी। खाना पीना छोड़ दिया, शरीर में सूजन आ गई, शरीर एकदम कमजोर हो गया। फिर बच्ची को चंदूजी का गढ़ा भोपे के पास ले गए, जहां चार-पांच दिन झाडफ़ूंक कराई। लेकिन तबीयत में सुधार की बजाय हालत और भी बिगड़ गई। इस पर सोमवार शाम महात्मा गांधी चिकित्सालय लेकर पहुंचे।
अंधविश्वास : सांप काटने के बाद दो मासूमों को लेकर भोपे के पास भटकते रहे परिजन, उपचार में देरी से दर्दनाक मौत

बच्ची में महज 3.4 ग्राम हीमोग्लोबीन
चिकित्सकों के अनुसार बच्ची में कोई अन्य बीमारी नहीं है, लेकिन हीमोग्लोबीन काफी कम है। रक्त चढ़ाने के बाद उसकी तबीयत में सुधार हो जाएगा। इसके अलावा बुखार की समस्या अवश्य उसके थी। बच्ची का उपचार किया जा रहा है, जल्द ही सुधार होगा।
दो दिन में तीन मौतें
जिले में महज दो दिन में ही समय पर अस्पताल न पहुंचने के कारण तीन बच्चों को जान से हाथ धोना पड़ा है। तीनों ही बच्चों को जहरीले जानवर के काटने के बाद परिजन उन्हें अस्पताल नहीं नहीं ले गए बल्कि भोपों के चक्कर में परिजनों ने समय गंवा दिया। काफी समय निकल जाने के बाद वे अस्पताल पहुंचे। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

Hindi News / Banswara / अंधविश्वास : बुखार से पीडि़त बालिका का पांच दिनों तक भोपे से कराते रहे इलाज, तबीयत बिगड़ी तो आखिरकार लेकर पहुंचे अस्पताल

ट्रेंडिंग वीडियो