CM Rural Employment Guarantee Scheme: प्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सरकार ने जरूरतमंद परिवारों को रोजगार मुहैया कराने की तैयारी कर ली है।
बांसवाड़ा•Aug 25, 2023 / 12:22 pm•
Akshita Deora
बांसवाड़ा@ पत्रिका. CM Rural Employment Guarantee Scheme: प्रदेश में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सरकार ने जरूरतमंद परिवारों को रोजगार मुहैया कराने की तैयारी कर ली है। मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में ढाई हजार से अधिक कार्य प्रस्तावित कर उनका अनुमोदन किया है। योजना के अन्तर्गत 80 करोड़ रुपए से अधिक राशि खर्च की जाएगी। प्रदेश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में सौ दिन का रोजगार प्राप्त करने वाले परिवार को राज्य मद से 25 अतिरिक्त दिन तक रोजगार देने की राज्य सरकार ने घोषणा की है। इसमें सहरिया व खेरुआ तथा कथौड़ी जनजाति परिवारों विशेष योग्यजन श्रमिकों को अतिरिक्त सौ दिन तक रोजगार देने का भी प्रावधान है। इसके अन्तर्गत गत वर्ष ग्रामीण विकास और पंचायतीराज विभाग ने भी आदेश जारी किया था कि योजना के राज्य मद में संचालित होने से मनरेगा के प्रावधानों में नहीं आने वाले कार्य भी इसमें कराए जा सकेंगे।
Hindi News / Banswara / चुनावी साल में जरूरतमंद परिवारों को राजस्थान सरकार मुहैया कराएगी ये रोजगार