bell-icon-header
बांसवाड़ा

अस्पताल के गार्ड की हत्या के मामले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गिरफ्तार

बांसवाड़ा. महात्मा गांधी चिकित्सालय में निजी गार्ड का गत नौ दिसंबर को बड़गांव के राजकीय विद्यालय के पीछे शव मिलने के मामले का सदर थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गार्ड की हत्या कर शव को स्कूल के पीछे फैंका गया था। पुलिस ने मामले में श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे देवेन्द्र मकवाना और उसके भाई को सरेण्डर करने के बाद गिरफ्तार किया है।

बांसवाड़ाDec 17, 2023 / 10:40 pm

mradul Kumar purohit

पुलिस को सफलता

बांसवाड़ा. महात्मा गांधी चिकित्सालय में निजी गार्ड का गत नौ दिसंबर को बड़गांव के राजकीय विद्यालय के पीछे शव मिलने के मामले का सदर थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। गार्ड की हत्या कर शव को स्कूल के पीछे फैंका गया था। पुलिस ने मामले में श्री गोविंद गुरु राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे देवेन्द्र मकवाना और उसके भाई को सरेण्डर करने के बाद गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी दिलीपसिंह चारण ने बताया कि गत नौ दिसंबर को भीलवन गांव निवासी 60 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र कालू मकवाना का शव बड़गांव के स्कूल के पीछे मिला था। उसकी मोटर साइकिल व हेलमेट शव से करीब सौ मीटर दूर पड़े थे। मौके पर एकत्र ग्रामीणों ने उसकी शिनाख्त की। जानकारी पर पहुंचे परिजनों ने पूछताछ में बताया कि लक्ष्मण रोज की तरह महात्मा गांधी चिकित्सालय में निजी गार्ड की ड्यूटी पर गया, किंतु घर नहीं लौटा। उसका शव नौ दिसंबर को बडग़ांव मुख्य मार्ग पर विद्यालय के पास पड़ा मिला। उसके शरीर पर चोटों के निशान थे, वहीं हाथ में भी फ्रेक्चर प्रतीत हआ। इससे परिजनों ने हत्या की आशंका भी जताई थी।
सौ से अधिक फुटेज खंगाले
मामले में मृतक के पुत्र रमेश की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज करने के बाद पुलिस ने एमजी अस्पताल से लेकर बड़गांव तक के मार्ग तक सौ से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें आरोपी सामने आने के बाद उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए, किंतु आरोपी भीलवन निवासी देवेन्द्र पुत्र गटू मकवाना और उसके बड़े भाई चिंटू मकवाना ने अपने मोबाइल बंद कर दिए। बावजूद पुलिस के लगातार दबाव के चलते दोनों आरोपियों ने थाने पर सरेण्डर कर दिया। इसके बाद पूछताछ में वारदात कबूल करने पर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
पारिवारिक विवाद रह कारण
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके पिता गटू व मृतक लक्ष्मण परिवार में भाई लगते हैं। दोनों परिवारों में जमीन को लेकर विवाद होता रहता है। पांच दिसंबर को भी नहर के पानी को लेकर लक्ष्मण व गटू में झगड़ा हुआ था। आए दिन होने वाले झगड़ों से तंग आकर देवेन्द्र व गटू ने अपने दोस्तों वीरेंद्र पुत्र दिलीप निनामा निवासी पीपलोद व राकेश पुत्र सजु मईड़ा निवासी पीपलवा, मदन, राजा व एक अन्य के साथ मिलकर वारदात को अंजाम योजना बनाई।
लाठियों से जमकर पीटा
आरोपियों ने बताया कि लक्ष्मण के एमजी अस्पताल से निकलने के बाद उन्होंने अपने चौपहिया से पीछा किया। बड़गांव स्कूल के आगे उसे रोका और वाहन में डाल दिया। बाद में रुजिया, तेजपुर, सेनावासा की ओर ले जाकर जमकर पीटा। बाद में सागतलाई से नदी किनारे पीपलवा की ओर ले जाकर लाठियों से पीटा और बाद में वापस बड़गांव स्कूल के पास मरा समझकर फेंक गए। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Hindi News / Banswara / अस्पताल के गार्ड की हत्या के मामले में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.