बांसवाड़ा

पत्नी से वीडियो कॉल पर बातें करते-करते कर ली आत्महत्या, आखिर किस बात से परेशान था विनोद?

Banswara News : जिले के बड़ोदिया कस्बे के सरकारी स्कूल में सेवारत सवाईमाधोपुर के एक व्याख्याता ने पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करते-करते मकान में आत्महत्या कर ली।

बांसवाड़ाAug 26, 2024 / 12:21 pm

Supriya Rani

बांसवाड़ा. जिले के बड़ोदिया कस्बे के सरकारी स्कूल में सेवारत सवाईमाधोपुर के एक व्याख्याता ने पत्नी से वीडियो कॉल पर बात करते-करते मकान में आत्महत्या कर ली। व्याख्याता की इस साल 10 मई को शादी हुई थी। सूचना पर रविवार सुबह परिजन ने बांसवाड़ा पहुंचकर कलिंजरा थाने में रिपोर्ट दी। थानाधिकारी रोहित कुमार ने बताया कि बड़ोदिया में निवासरत विनोद (30) पुत्र रामस्वरूप मीणा यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गणित विषय का व्याख्याता था। सवाईमाधोपुर जिले के उलियाना गांव के मूल निवासी विनोद की मार्च, 2021 से बांसवाड़ा में नियुक्ति हुई थी।
विनोद की पत्नी सुलेखा भी अध्यापिका है और बीकानेर में सेवारत है। विनोद बड़ोदिया के पास चौखला रोड पर किराये के मकान में अकेला रहता था। मकान मालिक ललित पाटीदार के अनुसार रात नौ बजे विनोद की पत्नी का फोन आने की बात कहकर अपने कमरे में वो चला गया। फिर वीडियो कॉल पर पत्नी से बात करते – करते पंखे पर फंदा लगाकर लटक गया। इससे सन्न उसकी पत्नी ने फोन काटकर अपने जीजा को कॉल किया। फिर मकान मालिक को फोन किया। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस विनोद को उतारकर बांसवाड़ा अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है।
यह भी पढ़ें

Krishna Janmashtami : भगवान की जिस मूर्ति की पूजा करती थीं मीरा, उसी प्रतिमा के साथ राजस्थान के इस मंदिर में विराजमान हैं श्री कृष्ण

Hindi News / Banswara / पत्नी से वीडियो कॉल पर बातें करते-करते कर ली आत्महत्या, आखिर किस बात से परेशान था विनोद?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.