विनोद की पत्नी सुलेखा भी अध्यापिका है और बीकानेर में सेवारत है। विनोद बड़ोदिया के पास चौखला रोड पर किराये के मकान में अकेला रहता था। मकान मालिक ललित पाटीदार के अनुसार रात नौ बजे विनोद की पत्नी का फोन आने की बात कहकर अपने कमरे में वो चला गया। फिर वीडियो कॉल पर पत्नी से बात करते – करते पंखे पर फंदा लगाकर लटक गया। इससे सन्न उसकी पत्नी ने फोन काटकर अपने जीजा को कॉल किया। फिर मकान मालिक को फोन किया। इसके बाद पुलिस को सूचना मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस विनोद को उतारकर बांसवाड़ा अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं लग पाया है।